वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- हरियाणा और पंजाब के किसान MSP सहित कई मांगों को लेकर पिछले कई महीनों से शंभू बॉर्डर पर डटू हुए है.. दरअसल किसानों ने दिल्ली कूच किया था.. जिसके बाद हरियाणा पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए शंभू बॉर्डर को बंद कर दिया.. बॉर्डर बंद होने के बाद से किसान वहीं डटे हुए है.. हाल ही में पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा हरियाणा सरकार को शंभू बॉर्डर खोलने का आदेश दिया था.. लेकिन सरकार ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने चुनौती दे दी है..
बॉर्डर नहीं खोलने की वजह से परेशान किसानों ने 1 अगस्त से प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहां कि हरियाणा पंजाब के शंभू बॉर्डर पर हाईकोर्ट के फैसले को हरियाणा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.. बॉर्डर बंद करने की वजह से व्यापारी वर्ग परेशान है..
TEAM VOICE OF PANIPAT