15.3 C
Panipat
November 22, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

HARYANA:- मामा ने भरा 1 करोड़ का भात, 500-500 नोटों की गड्डियां देख हैरान रह गए लोग

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के झज्जर जिला गांव सिकंदरपुर में अपनी भांजियों की शादी में रेवाड़ी से पहुंचे मामा ने 1 करोड़ 11 लाख रुपए कैश का भात भरा है.. इतना ही नहीं 15 तोला सोना और आधा किलो चांदी भी दी.. वीरवार को गांव सिकंदरपुर में सतगुरु दास की बेटी शिवानी और शीतल की शादी थी.. उनकी शादी पानीपत के गांव बापौली में हुई है.. शादी से कुछ घंटे पहले भात की रस्म अदा की गई.. जिसमें बेटियों के मामा ओमप्रकाश भात लेकर पहुंचे..

मामा ने जब भात भरने के लिए 500-500 नोटों की गडि्डयां निकालनी शुरू की तो समारोह में मौजूद सभी लोग देखकर शौक हो गए। ओमप्रकाश ने अपनी दोनों भांजियों की शादी में पूरे एक करोड़ 11 लाख 151 रुपए कैश के अलावा सोना और चांदी शगुन के तौर पर दी.. .मिली जानकारी के अनुसार शिवानी और शीतल के मामा ओमप्रकाश जमींदार हैं और खानदानी रईस हैं.. उन्होंने अपनी बहन की शादी भी धूमधाम से की थी और अब अपनी भांजियों की शादी भी धूमधाम से की है..

क्या होता है भात भरना शादी से पहले कई रस्में निभाई जाती हैं भात की रस्म उनमे से एक है..यह रस्म लड़का-लड़की दोनों तरफ की जाती है.. यह रस्म दूल्हा-दुल्हन का मामा पूरी करता है.. इस रिवाज में मामा द्वारा अपने भांजे को गिफ्ट्स दिए जाते हैं.. शादी से कुछ दिन पहले मां अपने भाई के घर जाती है, जिसमें वह अपने भाई को अपने बच्चे की शादी के लिए कार्ड देती है.. साथ ही भाई को पके हुए चावल- दाल या गुड़ भी देती है.. इस दौरान रिश्तेदार मंगल गीत गाते हैं और डांस करते हैं.. इसे भात न्यौता कहा जाता है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA:- रक्षाबंधन पर CM सैनी का महिलाओं को तोहफा, दिल्ली से चडीगढ़ तक महिलाएं कर सकेंगी Free सफर

Voice of Panipat

23 सितंबर को आयोजित होने वाला गृह मंत्री अनिल विज का जनता दरबार रद्द

Voice of Panipat

बंद मकान की पीछे की दीवार में छेद करके चोरों ने उडाए 1 लाख रुपये, पढिये पूरी खबर.

Voice of Panipat