वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में आज तेज बारिश हो रही है.. पंजाब के होशियारपुर में रविवार सुबह नदी क्रॉस कर रही हिमाचल के परिवार की इनोवा कार पानी के तेज बहाव में बह गई.. कार में 11 लोग सवार थे.. 5 लोगों की लाश बरामद हो गई है, जबकि 5 लोग अभी भी लापता हैं.. ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.. वहीं गुरूग्राम में हरियाणा CM नायब सैनी के लिए ट्रैफिक रोकने पर लोग भड़क उठे.. उन्होंने तेज बारिश के बीच बैरिकेडिंग से गाड़ियां रोके जाने पर तेज हॉर्न बजाने शुरू कर दिए..
वहीं हिसार में बारिश में दो मंजिला ढह गई.. बता दे कि पिछले दिनों में बारिश के बाद बिल्डिंग के सामने गड्ढा बना हुआ था.. जिस वजह से इसे पहले खाली कराया जा चुका था.. यमुनानगर व आसपास क्षेत्र में बारिश के कारण सोम नदी का पानी घरों में घुस गया है.. वहीं पंजाब में बारिश से हथियार पूर की सड़के डूब गई है.. दूसरे शहरों में भी जलभराव के हालात बने हुए है..
TEAM VOICE OF PANIPAT