December 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA:- CM सैनी के लिए तेज बारिश में रोका ट्रैफिक, गुस्साए लोगों ने बजाए हॉर्न

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में आज तेज बारिश हो रही है.. पंजाब के होशियारपुर में रविवार सुबह नदी क्रॉस कर रही हिमाचल के परिवार की इनोवा कार पानी के तेज बहाव में बह गई.. कार में 11 लोग सवार थे.. 5 लोगों की लाश बरामद हो गई है, जबकि 5 लोग अभी भी लापता हैं.. ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.. वहीं गुरूग्राम में हरियाणा CM नायब सैनी के लिए ट्रैफिक रोकने पर लोग भड़क उठे.. उन्होंने तेज बारिश के बीच बैरिकेडिंग से गाड़ियां रोके जाने पर तेज हॉर्न बजाने शुरू कर दिए..

वहीं हिसार में बारिश में दो मंजिला ढह गई.. बता दे कि पिछले दिनों में बारिश के बाद बिल्डिंग के सामने गड्ढा बना हुआ था.. जिस वजह से इसे पहले खाली कराया जा चुका था.. यमुनानगर व आसपास क्षेत्र में बारिश के कारण सोम नदी का पानी घरों में घुस गया है.. वहीं पंजाब में बारिश से हथियार पूर की सड़के डूब गई है.. दूसरे शहरों में भी जलभराव के हालात बने हुए है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत मे ASI गिरफ्तार, की थी चोरी, ASI को कोर्ट मे पेश कर भेजा गया जेल

Voice of Panipat

पटाखे छोड़ने को लेकर हुआ विवाद, युवक की चाकू मारकर कर दी हत्या, 2 भाईयों सहित 4 पर केस दर्ज

Voice of Panipat

पेरिस ओलिंपिक मे भारत को तीसरा मेडल शूटर स्वप्निल कुसाले ने जीता ब्रॉन्ज

Voice of Panipat