December 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeHaryana NewsIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

HARYANA:- 2 महीने पहले हुई थी शादी, दुकान पर सामान लेने गई विवाहिता लापता

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के करनाल के  मॉडल टाउन क्षेत्र से विवाहिता संदिग्ध हालात में लापता हो गई.. विवाहिता अपने घर से दुकान पर सामान लेने के लिए निकली थी.. लेकिन वह वापस नहीं लौटी.. परिवार ने महिला को ढूंढने की बहुत कोशिश की लेकिन महिला का कहीं कुछ पता नहीं चला.. परिवार वालों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है.. पुलिस महिला की तलाश में जूट गई है..

 करनाल सिविल लाइन थाना को दी शिकायत में पति ने बताया कि वह बिहार के एक गांव का रहने वाला है और करनाल की एक कालोनी में रहता है.. उन्होंने अपनी बेटी की शादी लगभग दो महीने पहले बदायूं जिले के एक लड़के से की थी, जो मौजूदा वक्त में नालागढ़ के एक गांव में रह रहा है.. पीड़ित पिता ने बताया है कि उसकी बेटी 22 अगस्त को मायके आई थी.. 24 अगस्त को, मेरी बेटी दुकान से सामान लाने के लिए निकली थी और तभी से लापता है.. बेटी 4 फुट 5 इंच लंबी, गोरे रंग की और पतले शरीर की है.. वह गुलाबी रंग का सूट सलवार और चप्पल पहने हुए थी.. पुलिस ने पति की दी शिकायत पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया.. पुलिस महिला की तलाश में जूट गई है.. 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

मोबाइल ऐप के जरिेए आप कर सकते है पैन कार्ड अपडेट

Voice of Panipat

Haryana के डॉक्टरों के लिए जरूरी खबर, अब शिक्षकों की तरह हुआ करेंगे Online Transfer

Voice of Panipat

त्वचा ही नहीं सेहत के लिए भी गुणकारी है संतरे का छिलका, जाने इसके फायदे

Voice of Panipat