वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा मे आए दिन चोरी के मामले सामने आ रहे है.. चोर ज्यादातर सूने मकान को निशाना बना रहे है…. मामला है पंजाबी कॉलोनी, जहां एक मकान में चोरी हो गई.. वारदात का अंजाम चोरों ने उस वक्त दिया जब पूरा परिवार जागरण में गए हुए थे.. इसी बीच चोर छत के रास्ते घर में घुसे और घर में रखी तीन अलमारियों में चोरों ने जम कर चोरी की.. अलमारी में रखे सोने- चांदी के आभूषण व करीब 10 लाख 45 रुपए कैश चोरी करके फरार हो गए.. पीड़ितों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है..
शिकारकर्ता वरुण ने बताया कि उसकी मोबाइल की दुकान है.. 5 अक्टूबर को पुरानी अनाज मंडी में बाबा श्याम का जागरण था.. इसलिए वह अपने परिवार के साथ रात को करीब साढ़े 9 बजे अपने घर से जागरण में शामिल होने के लिए चले.. वो लगभग एक घंटे बाद वापस आए.. उसके पिता व भाई-भाभी करीब साढ़े 10-11 बजे वापस घर पर पहुंचे.. उन्होंने बताया कि अंदर जाकर देखा तो तीन अलमारियों के ताले टूटे व सामान बिखरा हुआ मिला.. वहीं रात को अज्ञात चोर घर में घुसे और चोरी करके फरार हो गए.. इसके बाद परिवार वालों ने वरूण को फोन पर सूचना दी.. पता लगते ही वह भी घर पहुंचा.. सामान चेक किया तो पाया कि उनके घर के स्टोर रूम में रखी दो अलमारियों में से 2 सोने की चेन, एक लॉकेट, एक जोड़ी बाली, एक चांदी का सिक्का व 1 लाख 75 हजार रुपए कैश मिले.. वरुण ने बताया कि उनके दूसरे रूम में रखी अलमारी से 8 लाख 70 हजार रुपए चोरी हुए मिले.. जब उन्होंने ऊपर जाकर देखा तो सीढ़ियों का दरवाजा टूटा हुआ था.. जिससे स्पष्ट हुआ कि चोर छत के रास्ते घर में घुसे और चोरी करके फरार हो गए.. इसके अलावा घर में रखे 2 मोबाइल फोन भी चोरी करके ले गए..जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है..
TEAM VOICE OF PANIPAT