December 26, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA:- 3 मंजिला शोरुम में लगी अचानक आग, फटे 3 सिलेंडर, हुआ करोड़ों का नुकसान

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के करनाल से बड़ी खबर सामने आई है.. करनाल में कुंजपुरा रोड पर तीन मंजिला मिठाई के शोरूम में अचानक आग लग गई.. मिठाई की दुकान में रखे 3 गैस सिलेंडर भी फट गए हैं.. जिनकी धमक दूर दूर तक सुनाई दी.. मिठाई के शोरूम से सटे कपड़े व जूतों के दो अन्य शोरूम को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया.. यह हादसा रात करीब 3 बजे हुआ.. जिसके बाद आस पास के एरिया में अफरा तफरी मच गई.. आग लगने के बाद fire brigade की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को काबू पाया गया.. आपको बता दे कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है.. शोरूम के बाहर खड़ी एक्टिवा बाइक भी जलकर राख हो गई..

*लेबर के फंसने की भी सूचना*

बताया जा रहा है कि के शोरूम के ऊपर ही लेबर मिठाई बनाने का काम करते है.. और ऊपर ही हलवाई व अन्य लेबर सोती है.. जब आग लगी तो उस वक्त लेबर ऊपर ही थी.. बताया जा रहा है कि लेबर साथ वाली बिल्डिंग पर पहुंच गई और वहां से किसी तरह सुरक्षित नीचे कूद गई.. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है..  

*खंडहर में बदल गई मिठाई की दुकान*

आग इतनी भयकर थी की सारा सामान जलकर राख हो गया शोरूम अब सिर्फ खंडहर में बदला हुआ है.. दुकान के मालिक सिर्फ अपनी दुकानों को देखकर आंसू बहा रहे है.. उनकी रोजी रोटी का साधन जलकर खाक हो चुका है.. फिलहाल आपको बता दे कि आग लगने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई थी और फायर की 8 गाड़ियों ने आग पर पानी की बौछारे की और आग पर काबू पाया.. करोड़ों रुपए के नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है.. कितना नुकसान हुआ है इसकी अभी पूरी जानकारी पुलिस को नहीं दी गई.. करोड़ों रुपए नुकसान की अशांका जताई जा रही है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में 11.4 ग्राम सहित नशा तस्कर गिरफ्तार

Voice of Panipat

शंभू बॉर्डर पर बैरिकेडिंग फिलहाल नहीं हटेगी, सुप्रीम कोर्ट के आदेश का आज अतिंम दिन

Voice of Panipat

अमिताभ बच्चन के बंगले की क्यों बढ़ाई सुरक्षा, देखिए पूरा मामला..

Voice of Panipat