15.3 C
Panipat
November 22, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA:- छात्रों की हो गई बल्ले- बल्ले, अब 150 KM तक मिलेगी बस पास की सुविधा

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा में विधानसभा चुनाव (assembly elections)से पहले जनता को लुभाने के लिए सरकार कई बड़े ऐलान कर रही है… वहीं हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल ने छात्रों के लिए बढ़ी घोषणा की है.. बता दे की अब छात्रों को अब 150 किलोमीटर तक बस-पास सुविधा मिलेगी.. जानकारी के मुताबिक पहले सिर्फ 60 किलोमीटर तक पास बनते थे.. लेकिन अब छात्र 150 किलोमीटर तक सफर कर पाएंगे.. परिवहन मंत्री ने ये कदम छात्रों के हित के लिए उठाया है.. वहीं ये बस पास छमाही आधार पर जारी किए जाएगे..

इससे पहले हरियाणा में नायब सैनी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 10वीं और 12वीं में 60℅ नंबर पाने वाले हर स्टूडेंट्स(Students) का हैप्पी कार्ड बनाने की सुविधा दी है.. वह हरियाणा रोडवेज की बसों में 500 KM तक फ्री यात्रा कर सकेंगे.. हरियाणा के सरकारी और प्राइवेट सभी स्कूलों के बच्चों को फायदा मिलेगा.. सरकार 10वीं और 12वीं कक्षा में 60% या इससे अधिक अंक लेने वाले स्टूडेंट्स(Students)  को हैप्पी कार्ड देने की तैयारी में है.. इसके तहत विद्यार्थी हरियाणा रोडवेज की बसों में 500 किलोमीटर फ्री यात्रा कर सकेंगे.. प्रदेश सरकार ने शिक्षा और परिवहन विभाग को होनहार विद्यार्थियों का डेटा तैयार करने के निर्देश दिए हैं, ताकि योजना को जल्द लागू किया जा सके..   

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

शादी कराने की जिद पर अड़ी थी लड़की, परिवार वाले नहीं माने तो प्रेमी संग ट्रे*न के आगे कू*दी

Voice of Panipat

पानीपत के लिए बड़ी खबर, कोरोना मुक्त हुआ पानीपत

Voice of Panipat

10वीं और 12वीं के छात्रों का 50 फीसदी सिलेबस होगा कम

Voice of Panipat