वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी का सामान्य चुनाव 19 जनवरी 2025 को होगा। चुनाव का समय सवेरे 8 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित है। उसी दिन मतों की गणना होगी। रिटर्निंग ऑफिसर ब्रह्म प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा चुनाव का शेडयूल जारी कर दिया गया है। 20 से 28 दिसंबर तक नामांकन पत्र भरें जाएंगे। नामांकन भरने का स्थान जिला सचिवालय के एसडीएम कार्यालय जो ग्राउंड फ्लोवर पर कमरा नंबर 1 है।

रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि सवेरे 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक उमीदवार नॉमिनेशन फाइल कर सकते हैं। 22 व 25 दिसंबर को अवकाश होने की स्थिति में नामांकन प्रकिया नहीं होगी। रिर्टनिंग अधिकारी ने बताया कि चुनाव का नोटिफिकेशन 18 दिसंबर 2024 को जारी हो चुका है। 20 दिसंबर से 28 दिसंबर 2024 तक चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों द्वारा नामांकन फार्म भरे जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की सूची 20 दिसंबर से 28 दिसंबर तक जारी की जाएगी। इसके बाद नामांकन पत्रों की छंटनी का कार्य 30 दिसंबर को किया जाएगा। रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि नामांकन वापसी की तारीख 2 जनवरी निर्धारित है। 31 दिसंबर को छंटनी करने के बाद रिर्टनिंग अधिकारी नॉमिनेशन फार्म को चुनाव कार्यालय में जमा करवाएंगे। 2 जनवरी 2025 को नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे। 2 जनवरी को 3 बजे प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। इसके साथ ही मतदाता सूची भी प्रकाशित की जाएगी। रिटर्निंग अधिकारी ने बताया की पानीपत के चुनाव के लिए वार्ड संख्या 23 निर्धारित है। यहां कुल 6641 मतदाता हैं। करीब 650 नए मतदाता और जुड़े है। रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि 19 जनवरी को मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक करवाया जाएगा इसके बाद मतगणना की जाएगी।
TEAM VOICE OF PANIPAT