January 21, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

Haryana:- जल्द होगी असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती , सरकार ने HPSC को भेजी मांग

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा में जल्द ही कॉलेजों में असीस्टेंट प्रोफेसरों के 2424 रिक्त पदों पर भर्ती करने जा रही है.. इसको लेकर सरकार ने हरियाणा लोक सेवा आयोग को कॉलेज कैडर ग्रुप वी के विभिन्न विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसरों के पदों को भरने के लिए डिमांड भेजी है.. एचपीएससी से सिफारिश मिलते ही रिक्त पदों को तुरंत भर दिया जाएगा.. यह जानकारी उच्च शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के दौरान प्रश्नकाल के दौरान विधायक राजबीर फरटिया द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में दी.. राजबीर फरटिया ने कहा कि भिवानी के सिवानी में सेठ मेघराज जिंदल कॉलेज में अंग्रेजी, भूगोल, हिंदी और समाजशास्त्र के लेक्चररों के पद खाली हैं.. यहां पर विज्ञान विषय के अस्थाई लैक्चरार कार्यरत हैं.. कॉलेज में इन विषयों के स्थाई लेक्चररों की नियुक्ति कब तक किए जाने की संभावना है.. इस पर उच्चतर शिक्षा मंत्री ने कहा कि उपरोक्त कॉलेज में कुल 4 पद रिक्त हैं.. फिर भी विषय अनुसार कोई कमी है तो उसे भी जल्द भर दिया जाएगा.. वहीं राजबीर फरटिया ने लोहारू में एनसीसी की सुविधा देने की भी मांग की..

*यह होनी चाहिए योग्यता*

 असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती के लिए आवेदन करने वाले युवाओं के लिए HPSC की ओर से योग्यता निर्धारित की गई है.. युवाओं को किसी भी विश्वविद्यालय से 55% अंक के साथ मास्टर डिग्री होना अनिवार्य है.. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री के साथ अच्छा अकादमिक रिकॉर्ड भी होना चाहिए.. सभी उम्मीदवारों को मैट्रिक स्तर पर या उच्च शिक्षा में हिंदी और संस्कृत का अच्छा ज्ञान होना चाहिए..

*1.82 लाख तक होगी सैलरी*

इन पदों पर भर्ती के लिए HPSC की ओर से आयु सीमा निर्धारित की गई है.. न्यूनतम आयु 21 वर्ष अधिकतम 42 वर्ष होनी चाहिए.. आरक्षित वर्गों की एज लिमिट में छूट मिलेगी.. इन पदों के लिए 57,700 रुपए से लेकर 182,400 तक सैलरी होगी.. चयन प्रक्रिया के लिए पहले स्क्रीनिंग टेस्ट, सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट और इंटरव्यू किया जाएगा..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

सागर को सुशील पहलवान ने पीटा था, सीसीटीवी फुटेज से आया सामने

Voice of Panipat

करवा चौथ पर पत्नी कर रही थी पति का इतजार, घर पर आई दुखद खबर

Voice of Panipat

PANIPAT में आज लगेगा जनता दरबार, मंत्री महिपाल ढांडा 3 घंटे करेंगे जनसुनवाई

Voice of Panipat