32.1 C
Panipat
May 9, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

हरियाणा:- कांग्रेस विधायक राव दान सिंह के घर 14 घंटे तक चली रेड

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के महेंद्रगढ़ में कांग्रेस विधायक राव दान सिंह के घर ED की रेड करीब 14 घंटे चली.. टीम ने घर में मिले विभिन्न दस्तावेजों की जांच की.. ED ने बैंक डिटेल, प्रॉपर्टी से जुड़े कागजात की प्रिंट कॉपी ली.. बता दे कि ED  ने राव दान सिंह के घर पर ही प्रिंटर मंगवा कर फोटो कॉपी की.. इस दौरान परिवार के सभी सदस्यों के बयान दर्ज किए गए.. बता दे हरियाणा के महेंद्रगढ़ में ED की टीम ने गुरुवार सुबह 7:30 बजे महेंद्रगढ़ के विधायक राव दान सिंह के घर व फार्म हाउस पर एक साथ रेड की थी..टीम सुबह पहुंचते ही सभी के मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लिए और किसी को भी बाहर आने जाने की अनुमति नहीं दी..

इसके बाद टीम ने दोनों स्थानों पर बड़ी बारीकी से छानबीन की.. फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विधायक राव दान सिंह के घर या फार्म हाउस से कोई कैश की बरामदगी हुई है या नहीं.. टीम ने परिवार के सभी सदस्यों के बयान भी दर्ज किए हैं.. हालांकि इस पूरे मामले में ईडी के अधिकारियों ने किसी भी प्रकार की जानकारी देने से इनकार कर दिया..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

गेहूं बुआई पर HARYANA सरकार देगी 3600 रुपए, इतनी Date तक करें आवेदन 

Voice of Panipat

HARYANA में सरकारी नौकरी के लिए नहीं मिलेगें EWS के एक्स्ट्रा मार्क्स, HC ने किया रद्द

Voice of Panipat

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अब ऐलनाबाद उपचुनाव मे बीजेपी का नही करेगी प्रचार

Voice of Panipat