11 C
Panipat
January 26, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest News

BREAKING – हरियाणा में प्राइवेट अस्पतालों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

वायस ऑफ पानीपत (जिया)-हरियाणा में आज भी IMA  की हड़ताल जारी है, IMA का कहना है की जब तक बकाया राशि नही मिलेंगी तब तक आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज नही किया जाएगा, ये हड़ताल करीब 500 करोड़ रुपए बकाया होने के विरोध में की जा रही है,हालांकि आपको बता दे  सरकार ने 245 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं और भुगतान के लिए “पहले आओ, पहले पाओ” योजना लागू की है, हड़ताल को लेकर मुख्यमंत्री भी अलर्ट हैं और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे चुके हैं, हालांकि इसके बाद से ही हेल्थ डिपार्टमेंट लगातार इलाज के इंतजाम में जुटा हुआ है। विभाग के उच्चाधिकारियों ने सभी जिलों के सिविल अस्पतालों को निर्देश दिए हैं कि मरीजों को हर जरूरी स्वास्थ्य सेवा समय पर मिलनी चाहिए।

आपको बता दे आयुष्मान योजना के तहत सरकार पर बकाया रकम को लेकर प्राइवेट अस्पताल मरीजों का रजिस्ट्रेशन नहीं कर रहे हैं,अस्पतालों की हड़ताल के कारण अब तक 400 से अधिक मरीजों का ऑपरेशन नहीं हो पाया है…..आईएमए के हरियाणा प्रधान एमपी जैन ने बताया कि सूबे के प्राइवेट अस्पतालों में आयुष्मान योजना के तहत हर रोज 1000 से अधिक लोग अपना इलाज कराने के लिए आते हैं, लेकिन हड़ताल के कारण अब ऐसे मरीजों का रजिस्ट्रेशन नहीं किया जा रहा है….IMA का कहना हे की जब तक सरकार हमारी बकाया राशि जारी नहीं करेगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पुलिस ने घसीटा सरपंचो को, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का करने पहुंचे थे विरोध

Voice of Panipat

बस टकराई और लगी आग, आग में 26 लोग जले, 8 लोगों ने कूदकर बचाई जान

Voice of Panipat

पानीपत में कल से खुलेगी नाई और ब्यूटी पार्लर की दुकानें, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat