September 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWSSports

हरियाणा के खिलाड़ियों ने जिमनास्टों नेशनल गेम्स में जीता 11 मैडल

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- गोवा से खेलने जाने वाले 37 वे राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में हरियाणा की जिम्नास्टिक टीम ने इतिहास रचते हुए 11 पदक जीते है.. 11 पदकों में 4 स्वर्ण  पदक, 3 रजत पदक व 4 कांस्य पदक शामिल है.. प्रतियोगिता में शामिल हरियाणा जिम्नास्टिक की 27 सदस्यीय टीम गुरुग्राम पहुंची, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया.. हरियाणा एसोसिएशन के प्रधान सूरज पाल ने खिलाड़ीयो को बधाई दी कहा की सूरज पाल अम्मू ने कहा कि खिलाड़ियों ने पदक ला हरियाणा में एक नया आयाम स्थापित किया है क्योंकि ये सभी खेल ऐसे खेल है.. जिसमें हरियाणा कभी आगे नहीं आया.. उन्होने कहा ये  सभी खिलाड़ियों की मेहनत और जोश का नतीजा है..

वही रिदमिक जिमनास्टिक्स में भी हरियाणा की टीम ने इतिहास बनाते हुए पहली बार टीम इवेंट में तीसरा स्थान प्राप्त किया है । टीम मेंबर लाइफ अदलखा, ध्रुवी चौधरी, तेजस्विनी, व वर्षा है.. लाइफ अदलखा ने रिबन इवेंट में प्रथम स्थान प्राप्त किया ,आल अराउंड सेकंड बेस्ट जिम्नास्ट घोषित किया गया, क्लब्स इवेंट में द्वितीय स्थान, बाल इवेंट में भी द्वितीय स्थान व हूप इवेंट में तृतीय स्थान प्राप्त किया है.. आपको बता दे की गोवा में 25 अक्टूबर को शुरू हुई ये राष्ट्रीय प्रतियोगिता 9 नवंबर तक चलेगी जिसमे हरियाणा की पुरुष आर्टिस्टिक टीम ने इतिहास बनाते हुए पहली बार टीम इवेंट में तीसरा स्थान प्राप्त किया है..टीम में खिलाड़ी योगेश्वर सिंह, साहिल यादव, गणेश, विपिन, रोहित, व प्रिंस पाल है.. हरियाणा कि आर्टिस्टिक पुरुष वर्ग में जिमनास्टिक्स खिलाड़ी योगेश्वर सिंह ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए आल अराउंड बेस्ट जिम्नास्ट का खिताब अपने नाम किया व फ्लोर एक्सरसाइज पर प्रथम स्थान प्राप्त किया..  हॉरिजोंटल बार मे भी योगेश्वर सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वही पैरलल बार मे तीसरा स्थान प्राप्त किया है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

कोरोना के फैलाव को रोकने के लिये समय पर करें दुकानें बंद, नहीं तो कटेंगे चालान

Voice of Panipat

साबरमती एक्सप्रेस में सवार व्यक्ति ने डायल 112 पर फोन कर बम से उड़ाने की दी धमकी, जांच एजेंसियां हुईं अलर्ट

Voice of Panipat

HARYANA:- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने फहराया तिरंगा

Voice of Panipat