April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana CrimeIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipatPanipat Crime

HARYANA:- दशहरे के दिन कार में सवार होकर मंदिर जा रहा था परिवार, अचानक नहर में गिरी कार, पढ़िए पूरा मामला

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- कैथल में दशहरे के दिन बड़ा हादसा सामने आया है जहां मुंदडी नहर में एक ऑल्टो कार डूबने से एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई.. घटना सुबह 10 बजे के करीब की बताई जा रही है.. मृतकों की संख्या 8 है, जिनमें से सात की डेड बॉडी मिल गई है.. एक 15 साल बच्ची का शव अभी नहीं मिला है, जो नहर में ही बताया जा रहा है.. वहीं गाड़ी को चला रहा ड्राइवर फिलहाल बच गया है जिसका कुंडली के अस्पताल में इलाज चल रहा है… परिजनों ने बताया कि एक ही परिवार 9 सदस्य सुबह कैथल के गांव गोहाना में गुरु रविदास मंदिर में माथा टेकने जा रहे थे, जो घर से सुबह साढ़े 8 बजे के करीब निकले थे..

बताया जा रहा है कि पुंडरी के गांव डीग से एक परिवार अपने अल्टो गाड़ी में कैथल की तरफ आ रहा था तभी कार का अचानक संतुलन बिगड़ जाने के कारण गाड़ी नहर में जा गिरी, जिसके अंदर तीन बच्चे और तीन महिला सहित एक पुरुष सहित कुल सात लोग थे.. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जब ग्रामीणों ने कार को नहर में गिरते देखा तो वे मौके पर पहुंचे.. काफी मशक्कत के बाद कार को बाहर निकाला गया.. कार में सवार सभी लोगों को अस्पताल ले जाया गया.. वहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा की झांकी दिखी कर्तव्य पथ पर

Voice of Panipat

शाहरूख खान के बेटे और अन्य की जमानत याचिका पर सुनवाई आज, पढिए खबर

Voice of Panipat

हत्या की वारदात में फरार दूसरे आरोपी सागर निवासी अतोलापुर को किया काबू

Voice of Panipat