वॉयस ऑफ पानीपत (जिया)-हरियाणा में एक बार फिर फैमस एक्टर-सिंगर पर फायरिंग की गई है, कुछ दिन पहले ही राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग का मामला सामने आया था और अब सोनीपत मे मीता बरोदा पर फायरिंग की गई है। मीता बरोदा ने ‘हवा कसूती’ और ‘MLA हरियाणवी’ और ‘बलम फौजी’ जैसे कई गाने दिए हैं। जिस वजह से वह हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में सुर्खियों में रहे।

जिस वक्त फायरिंग की गई उस समय वे फार्म हाउस की साइट पर दोस्तों के साथ बैठे थे। इसी दौरान गांव के कुछ लोगों से उनकी बहस हुई उनमें से गुस्से में आकर एक युवक ने पिस्टल निकाल ली और उसने 2 हवा में फायर किए, फिर तीसरी बार में मीता को गोली मारने की कोशिश की।
हालांकि गनीमत रही कि पिस्टल से गोली नहीं चली और मीता बाल-बाल बच गए…घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची और फायरिंग से जुड़े सबूत एकत्र करने शुरू किए। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है और जल्द कार्रवाई की उम्मीद है. अब तक की जांच में घटना के पीछे की वजह राजनीतिक रंजिश सामने आई है।
TEAM VOICE OF PANIPAT