October 26, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsEntertainmentHaryanaHaryana CrimeIndia News

हरियाणवी सिंगर मीता बरोदा पर फायरिंग, बाल-बाल बची जान

वॉयस ऑफ पानीपत (जिया)-हरियाणा में एक बार फिर फैमस एक्टर-सिंगर पर फायरिंग की गई है, कुछ दिन पहले ही राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग का मामला सामने आया था और अब सोनीपत मे मीता बरोदा पर फायरिंग की गई है। मीता बरोदा ने ‘हवा कसूती’ और ‘MLA हरियाणवी’ और ‘बलम फौजी’ जैसे कई गाने दिए हैं। जिस वजह से वह हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में सुर्खियों में रहे।

जिस वक्त फायरिंग की गई उस समय वे फार्म हाउस की साइट पर दोस्तों के साथ बैठे थे। इसी दौरान गांव के कुछ लोगों से उनकी बहस हुई उनमें से गुस्से में आकर  एक युवक ने पिस्टल निकाल ली और उसने 2 हवा में फायर किए, फिर तीसरी बार में मीता को गोली मारने की कोशिश की।

हालांकि गनीमत रही कि पिस्टल से गोली नहीं चली और मीता बाल-बाल बच गए…घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची और फायरिंग से जुड़े सबूत एकत्र करने शुरू किए। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है और जल्द कार्रवाई की उम्मीद है. अब तक की जांच में घटना के पीछे की वजह राजनीतिक रंजिश सामने आई है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा की छोरी रीना भट्टी ने किर्गिस्तान की सबसे उंची चोटी लेनिन पर फहराया तिरंगा, देश की पहली महिला बनीं

Voice of Panipat

अफगानिस्तान के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सवर्दलीय बैठक बुलाए जाने का निर्णय लिया

Voice of Panipat

Panipat:- आज 100 फीट के रावण का होगा दहन, दोपहर 2 बजे से कई रूट रहेंगे डायवर्ट

Voice of Panipat