December 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest News

HARYANA:- विवाहिता का पड़ोसी के साथ चल रहा था चक्कर, दोनों हो गए फरार

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत के अंबाला में विवाहिता अपनी डेढ़ साल की बेटी को लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई.. जाते हुए सास के सोना और घर में रखे हुए कैश भी उठाकर ले गई… पति ने मामले की सूचना पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवक पर केस दर्ज कर लिया है..

 पुलिस को दी शिकायत में पति ने बताया की वह मूल रूप से पानीपत की रहने वाला है.. वह अंबाला में कपड़े की दुकान में काम करता है.. 3 साल पहले शादी हुई थी.. शादी के बाद डेढ़ साल की बेटी है.. 7 मार्च का सुबह 11 बजे अचानक उसकी पत्नी पड़ोसी के साथ भाग गई.. साथ में डेढ़ साल की बेटी को भी अपने साथ ले गई.. पति ने महिला और डेढ़ साल की बेटी को सारे जगह धुड़ा लेनी कोई सुराग नही लगा… पति ने बताया कि तीनों के मोबाइल भी बंद आ रहे है.. घर में रखे 8 हजार कैश और झुमके भी ले गई.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवक पर केस दर्ज कर लिया है ..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA में इस दिन पंच और सरपंच पदों के डलेगे वोट

Voice of Panipat

Haryana के मॉडल स्कूलों में 1 April से शुरु होंगे Admission

Voice of Panipat

अक्टूबर में कोरोना फिर मचा सकता है कोहराम, बच्चों को ज्यादा खतरा

Voice of Panipat