11 C
Panipat
January 26, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsIndia NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA:- 6 साल पहले हुई थी शादी, 2 बच्चों की मां प्रेमी साथ फरार, लाखों रुपए के सोने चांदी भी ले गई साथ

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के करनाल में 2 बच्चों की मां प्रेमी के साथ फरार हो गई.. दोनों बच्चों को घर पर अकेला छोड़ गई.. इतना ही नहीं घर में रखे लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण भी साथ ले गई… महिला के पति ने गांव के ही एक युवक पर पत्नी को भगा ले जाने का आरोप लगाया है.. पीड़ित ने मामले की शिकायत सदर थाना पुलिस को दी है.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है.. और महिला कि तलाश शुरू कर दी है..

सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में पति ने बताया कि 6 साल पहले ही उसकी शादी हुई थी.. शादी के बाद पहले उन्हें बेटी हुई जो 5 साल की है उसके बाद एक लड़का हुआ जो अभी 3 साल का है.. पति ने बताया कि शुक्रवार को वह काम से शहर गया था.. दोपहर को जब वापस आया तो घर पर बच्चे अकेले थे, जो अपनी अपनी मां के लिए रो रहे थे.. उस समय उसने सोचा कहीं पर काम गई होगी.. लेकिन जब देर शाम तक नहीं लौटी तो उसने आसपास उसकी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा.. पति ने बताया कि देर शाम को जब वह घर लौटा तो उसने अलमारी को चैक किया.. अलमारी का सारा सामान बिखरा हुआ था और उसके अंदर जो सोन चांदी के लाखों रुपए आभूषण थे वह भी गयाब थे.. पति ने बताया कि पत्नी के जाने के बाद उसके दोनों बच्चों को रो रोकर बुरा हाल है..

*फोन भी आ रहा बंद*

पति ने बताया कि जब उसकी पत्नी घर पर नहीं लौटी तो उसने अपनी पत्नी के फोन पर कॉल की लेकिन वो बंद आ रहा है।..उसके बाद उसने अपनी पत्नी के मायके फोन किया.. लेकिन वह वहां पर भी नहीं गई.. उसके बाद उसे गांव के एक युवक ने बताया कि उसी पत्नी को गांव के लड़के साथ जाते देखा था.. जिस लड़के साथ उसकी पत्नी गई वह भी गांव में नहीं है और उसका फोन भी बंद आ रहा है.. पति ने बताया कि पत्नी के जाने के बाद उसके दोनों बच्चों को रो रोकर बुरा हाल है.. पीड़ित ने मामले की शिकायत सदर थाना पुलिस को दी है.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है.. और महिला कि तलाश शुरू कर दी है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

संपन्न हुई अभर नाथ यात्रा, इतने यात्रियों ने किए दर्शन

Voice of Panipat

हरियाणा में कहर बरपा रही गर्मी, जानें मौसम का हाल

Voice of Panipat

केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट का खटखटाया दरवाजा, CBI मामले में मांगी जमानत

Voice of Panipat