20.6 C
Panipat
October 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipatPanipat CrimePANIPAT NEWS

HARYANA:- खाटू श्याम घुमकर वापिस लौटा परिवार, खोला गेट, उसके बाद..

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा में आए दिन चोरी के मामले सामने आ रहे है.. चोर ज्यादातर सूने मकान को निशाना बना रहे है.. अबकी बार मामला है हिसार जिले के नारनौल क्षेत्र के गांव कोथ कलां के घर में चोरी हो गई.. परिवार घर में ताला लगाकर 3 दिनों के लिए खाटू श्याम दर्शन करने के लिए गया हुआ था.. पीछे से चोर मकान की खिड़की तोड़कर मकान के अंदर घुसे थे.. परिवार दर्शन करके वापिस घर लौटे तो उन्हें इस घटना का पता चला.. फिर परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है..

नरनौंद थाना पुलिस को दी शिकायत में गुरजीत ने बताया कि 9 सितंबर को वह अपने पूरे परिवार सहित गोगा मेडी मेले में गए थे.. जाते समय वह मकान को ताला लगा कर गए थे.. 12 सितंबर की रात को जब वह वापस अपने घर पर आया तो मकान की खिड़की की ईंटों को उखाड़ कर चोर उसके घर में घुस गए.. उसने मकान के ताले खोल कर अंदर जाकर चेक किया तो घर में रखी संदूक की चाबी ढूंढ कर अज्ञात चोरों द्वारा संदूक में रखे सोने की दो जोड़ी कुंडल, जोड़ी पाजेब चांदी, दो जोडी तोडिए चांदी, मंगलसूत्र, एक ताबीज सोना चार चांदी के सिक्के, दो जोडे कडूली चांदी व चुटकी, पीतल की परात और 50 हजार रुपए की नकदी सहित अन्य सामान चोरी हुआ मिला.. फिर परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.. पुलिस चोरों की तलाश में जूट गई है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में जिला पुलिस द्वारा मनाया गया पुलिस झंडा दिवस

Voice of Panipat

Panipat में शादी के 24 दिन बाद संदिग्ध परिस्थितियों में दुल्हन फरार

Voice of Panipat

400 ग्राम अफिम के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार

Voice of Panipat