26.7 C
Panipat
September 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeHaryana NewsIndia CrimesLatest NewsPanipatPanipat Crime

HARYANA:- अमेरिका भेजने की जगह युवक को भेज दिया दुबई, फिर ठगों ने ठगे 16 लाख

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):-हरियाणा में आए दिन ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे है पुलिस ऐसे ठगों को गिरफ्तार भी कर रही है.. साथ ही पुलिस लोगों को ठगी का शिकार न हो जागरूक भी कर रही है.. लेकिन ठग इतने शातिर है वह कैसे न कैसे करके लोगों को अपने जाल में फसा ही लेते है.. अबकी बार मामला है करनाल के मधुबन का जहां अमेरिका भेजने के नाम पर युवक से 16 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली गई.. आरोपियों ने 35 लाख में पीड़ित को विदेश भेजने की डील की थी.. एजेंटों ने उसे दुबई में लैंड करवा दिया, जहां उसे भूखा प्यासा रहना पड़ा.. दुबई से अमेरिका तक पहुंचने के लिए फिर से आरोपियों ने लाखों रुपए ले लिए.. फिर भी उसे अमेरिका नहीं भेजा गया.. दुबई में ओवर स्टे होने के कारण उसे भारत डिपोर्ट कर दिया गया.. पीड़ित ने आरोपियों से अपने पैसे वापस मांगे, तो उसे जान से मारने की धमकी मिली.. पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को की.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी..

 मधुबन के अशोक विहार निवासी पीड़ित सुमीत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बेरोजगार था और अमेरिका जाना चाहता था.. ताकि अपने बेरोजगारी को दूर कर सकें.. मेरे भाई सुनील की जान-पहचान के माध्यम से ईश्वर सिंह और उनके बेटे सलिन्द्र और वीरेन्द्र से मुलाकात हुई.. जिन्होंने लीगल तरीके से अमेरिका भेजने का दावा किया.. जिसके लिए उन्होंने 35 लाख रुपए का खर्च बताया.. आरोपियों के कहे अनुसार साढ़े 12 लाख रुपए की ट्रांजैक्शन की गई.. 22 मार्च 2022 को आरोपियों ने उसे रूस का वीजा दिया और कहा कि उसे रूस के माध्यम से अमेरिका भेजा जाएगा, लेकिन बाद में उसे दुबई जाने के लिए कहा गया.. शिकायत के अनुसार पीड़ित सूमित को 31 मार्च 2022 को दुबई भेजा गया, लेकिन वहां उसे कई दिनों तक भूखा-प्यासा रखा गया। आरोपियों ने और पैसे की मांग की और कहा कि चार लाख रुपए और देने पर उसे अमेरिका भेजा जाएगा। पीड़ित के भाई ने मजबूरी में चार लाख रुपए नगद दिए, लेकिन इसके बाद भी उसे अमेरिका नहीं भेजा गया। कुछ समय बाद दुबई में ओवर स्टे होने के कारण सुमित को जुर्माना भरना पड़ा और उसे भारत डिपोर्ट कर दिया गया। जब पीड़ित ने आरोपियों से अपने पैसे वापस मांगे तो उन्होंने उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी.. फिर पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को की.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.. पुलिस आरोपियों की तलाश में जूट गई है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT:- अवैध देसी पिस्टल सहित आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

अवैध तलवार सहित युवक काबु

Voice of Panipat

PANIPAT:- ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब ऑफर का प्रलोभन देकर की जा रही है ठगी

Voice of Panipat