April 18, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana CrimeIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipat Crime

हरियाणा:- पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगो ने ठगे लाखों रुपए, पैसे मागने पर आरोपियों ने दी धमकी, Fir दर्ज

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा में करनाल के सालवन गांव में पुलिस में नौकरी के नाम पर साढ़े 33 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है.. पीड़ित ने Online और Offline तरीके से आरोपी को पेमेंट दी.. पेमेंट लेने के बाद आरोपी ने कॉल उठाना ही बंद कर दिया.. पीड़ित आरोपी से भी मिला लेकिन पैसे मांगने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी.. पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी… पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है..

पुलिस को दी शिकायत में जसबीर सिंह ने बताया कि वह मूल रूप से गांव सालवन का रहने वाला है.. वह अपने अपने बीटेक बेटे अरुण कुमार के लिए नौकरी की तलाश कर रहा था… उसे गांव के कुलदीप नामक व्यक्ति ने लड़के को पुलिस में नौकरी लगवाने की बात कही और गन्नौर निवासी रामपाल और रवि से मिलवाया.. रामपाल व रवि ने कुछ राजनीतिक लोगों के साथ फोटो दिखाई और बताया कि मेरी जान पहचान बहुत है.. बेटे की नौकरी लगवा सकता हूं.. लेकिन इसके लिए मोटी रकम लगेगी.. पीड़ित ने बताया कि वह उसकी बातों में आ गया.. 13 जुलाई 2021 को आरोपी सालवन गांव में आए और 13 हजार नकद व 1.87 हजार रुपए गूगल पे के माध्यम से ले गए.. कभी मुनक पूल के पास आकर पैसे ले जाते, तो कभी पैसे यमुनानगर में मंगवाते। 18 सितंबर 2023 तक 33.50 लाख रुपए आरोपी ले चुके थे.. पैसे देने के बाद आरोपी ने कॉल उठाना बंद कर दिया.. तो उसे शक हुआ.. उसने अपने स्तर पर जांच की.. जांच के दौरान पता चला की ये लोग भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसते है.. पैसे हड़पते है.. पीड़ित ने बताया कि वह जब आरोपियों से पैसे मांगने के लिए गया तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी.. कहा कि पैसे मांगे तो जान से हाथ धो बैठेगा और तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते.. पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी… पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

बाइक चोर को किया गिरफ्तार, आरोपी से की एक बाइक बरामद.

Voice of Panipat

पानीपत:- नशे की लत ने बनाया ट्रैक्टर ट्राली चोर, हुआ गिरफ्तार

Voice of Panipat

अगले एक साल तक प्रदेश में नई सीमाबंदी नहीं होगी- डिप्टी सीएम

Voice of Panipat