36.5 C
Panipat
July 26, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

हरियाणा की 41 हजार भर्तियों पर आज हाईकोर्ट सुनाएंगे फैसला

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा कर्मचारि चयन आयोग की ग्रुप-C और ग्रुप-D की लगभग 41 हजार पदों पर फर्ती को लेकर आज फैसला होगा.. आर्थिक सामाजिक आधार पर दिए जाने वाले अतिरिक्त नबरों को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई होगी.. HC ने अभ्यर्थियों की याचिका पर भर्तियों पर स्टे लगाया हुआ है.. हालाकि, हरियाणा सरकार ने भर्ति पर लगे स्टे को हटवाने के लिए अपने कानून को जानकर लगाए है.. सुनावई के दौरान सरकार पुरी कोशिश करेंगी कि  भर्तियों पर स्टे हट जाए.. सरकार की मंशा है कि लोकसभा चुनावों के लिए लगने वाली आचार संहिता से पहले इन पदों पर नियुक्तियां दी जाएं..

*इन ग्रुपों की भर्ती पर फसा है पेंच*

इससे पहले फरवरी में HSSC  ग्रुप-C के अलग-अलग ग्रुप के 10,233 हजार पदों पर भर्तियां कर चुका है.. टीजीटी अध्यापक भर्ती, ग्रुप-सी के 1, 2 ग्रुप और 56 और 57 को लेकर पेंच फंसा हुआ है.. पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में कुछ अभ्यर्थियों ने आयोग द्वारा आर्थिक सामाजिक आधार पर दिए जा रहे..अतिरिक्त अंकों पर आपत्ति जताई हुई है..इसकी सुनावाई के लिए हाईकोर्ट में 6 मार्च को डेट तय कर दी गई थी अब तक आयोग की ओर से अधिकतर उन भर्तियों के परिणाम जारी किए हैं, जिनमें आर्थिक सामाजिक आधार के अतिरिक्त अंकों के बिना जो अभ्यर्थी मेरिट में हैं..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Hypertension की समस्या को गंभीर बना सकते हैं ये Food items

Voice of Panipat

किसानों की हो गई बल्ले- बल्ले, सरकार ने इन 6 फसलो की बढाई MSP

Voice of Panipat

चंडीगढ़ के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल Elante Mall को अब इस नाम से जाना जाएगा

Voice of Panipat