19.7 C
Panipat
October 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest News

हरियाणा के जेलों से धमकी मिली तो, अफसरों की खैर नही

वॉयस ऑफ पानीपत (रिद्धी)-हरियाणा में जेल प्रशासन ने जेलों में चल रही अपराधिक गतिविधियें को रोकने के लिए मेगा प्लान तैयार किया जा रहा है  इसमें नामी गैंगस्टरों को एक जेल से दूसरी जेल में शिफ्ट करने के बाद अब अन्य अपराधियों पर भी पैनी नजर रखने के आदेश दिए गए हैं, DG  आलोक राय ने कहा  की अब जेलों से गैंगस्टर कल्चर नहीं चलने दिया जाएगा, ये भी कहा है की साथ ही अगर किसी भी जेल से किसी अपराधी द्वारा फोन के जरिए फिरौती की धमकी दी गई तो जेल के अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हालांकि जेल महानिदेशक की तरफ से यह कहा गया है कि सभी जेल अधीक्षक ये सुनिश्चित करें कि उनका खुफिया विभाग जेलों में मोबाइल फोन और नारकोटिक्स के मामलों पर पैनी नजर रखे,रोजाना जेल परिसर के बाहर और अंदर पेट्रोलिंग की जानी चाहिए,जिला पुलिस जेल परिसर के बाहर की सुरक्षा और पेट्रोलिंग के लिए जेल स्टाफ का सहयोग करे…जेल अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि जेल में किसी भी तरह की सुविधा के बदले भ्रष्टाचार नहीं होना चाहिए,यदि ऐसा कोई भी मामला पाया जाता है तो दोषी के खिलाफ विभागीय के साथ ही आपराधिक कार्रवाई भी  की जाएगी, इसके अलावा हाई रिस्क वाले अपराधियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ही अदालतों में पेश किया जाए। जब तक कोर्ट न बुलाए तब तक ऐसे क्रिमिनल को फिजिकल रूप से जेल परिसर के बाहर नहीं निकाला जाए।

आपको बता दे की क्ही डीजी ने कहा कि जब भी बड़ेअपराधी जेल की फोन सुविधा का इस्तेमाल करें तो उनकी काल रिकार्डिंग सुनी जाए और उसमें किसी भी तरह का संदिग्ध संदेश पाए जाने पर कार्रवाई करें,अगर इस तरह की कोई गतिविधि पाई जाती है तो संबंधित बूथ संचालक के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करें।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

CBSE और ICSE की परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका स्थगित,केंद्र ने दो दिन का समय मांगा

Voice of Panipat

PANIPAT:- खुद की BIKE खरीदने के लिए नहीं थे पैसे, चोरी कर ली दूसरे की BIKE, अब गिरफ्तार 

Voice of Panipat

कंप्यूटर सॉफ्टवेयर हैक कर ऐसे पास करवाते थे सरकारी पेपर, आरोपी निकले पढ़े-लिखे

Voice of Panipat