वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या को लेकर हुए विवाद के बीच छुट्टी पर भेजे जाने के 2 महीने बाद DGP शत्रुजीत कपूर को DGP के पद से रिलीव कर दिया है… वहीं, कार्यवाहक DGP ओपी सिंह को अपने मौजूदा कर्तव्यों के अलावा अगले आदेश तक हरियाणा के कार्यवाहक DGP के रूप में नियुक्त किया गया है.. वहीं आपको बता दे की 7 अक्टूबर को IPS वाई पुरन कुमार ने चंडीगढ़ में सुसाइड कर लिया था.. पूरन कुमार ने सुसाइड नोट में तत्कालीन DGP शत्रुजीत कपूर समेत अन्य अधिकारियों पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे.. इसके बाद सरकार ने शत्रुजीत कपूर को 14 अक्टूबर से 2 महीने की लंबी छुट्टी पर भेज दिया था। 13 दिसंबर यानी कल उनकी 2 महीने की छुट्टियां खत्म हो गई थी…

हरियाणा सरकार नए DGP की नियुक्ति को लेकर जल्दी में है, क्योंकि कार्यवाहक DGP ओपी सिंह 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं.. सरकार द्वारा भेजे गए 5 अधिकारियों के पैनल को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इस आधार पर लौटा दिया था कि शत्रुजीत कपूर का कार्यकाल अभी पूरा नहीं हुआ है और वे पद पर बने हुए हैं.. इसलिए, नई नियुक्ति से पहले उन्हें पद से मुक्त किया जाना आवश्यक था… उम्मीद है कि UPSC 25 दिसंबर तक बैठक करके राज्य सरकार को तीन नामों की सूची भेजेगा…

TEAM VOICE OF PANIPAT

