25.6 C
Panipat
December 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana News

कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुए हरियाणा सरकार ने की गाइडलाइंस जारी

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- देश-दुनिया में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने फिर से खौफ का माहौल बना दिया है। दुनिया के कई देशों में लॉकडाउन जैसे हालात पैदा हो गए हैं और कई तरह की पाबंदियां भी लागू की जा रही है। भारत सरकार ने भी तमाम राज्यों को कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के संक्रमण को रोकने के लिए अपने स्तर पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए हुए हैं। इन्हीं दिशानिर्देश के तहत हरियाणा सरकार ने कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के लगातार बढ़ रहे केसों को देखते हुए ‘महामारी अलर्ट- सुरक्षित हरियाणा’ के तहत प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में फिजिकल क्लासेज पर प्रतिबंध लगा दिया है। फिलहाल हॉस्टल खुलें रहेंगे लेकिन हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना होगा।

हरियाणा सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइंस के तहत पूरे हरियाणा में 12 जनवरी तक प्राइवेट व सरकारी स्कूल, पॉलिटेक्निक कॉलेज, कोचिंग सेंटर, आईटीआई, पुस्तकालय और प्रशिक्षण संस्थान बंद करने का निर्णय लिया गया है. वहीं राज्य में महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत आने वाले आंगनबाडी केन्द्र एवं शिशु गृह भी बंद रहेंगे। इसके अलावा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में 8-11 जनवरी तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय रत्नावली महोत्सव को स्थगित करने की अधिसूचना जारी की गई है।

इसी के साथ ही गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, अंबाला और पंचकूला में सिनेमा हॉल, खेल परिसर, स्विमिंग पूल और मनोरंजन पार्क बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। सरकारी और निजी कार्यालयों में 50% कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ काम करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं इसके अलावा मॉल और बाजार शाम 5 बजे तक खुलें रहेंगे। बार और रेस्तरां को 50% बैठने की क्षमता के साथ संचालित करने के आदेश दिए गए हैं। कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए संख्या भी निर्धारित कर दी गई। राज्य के सभी जिलों में होने वाले पारिवारिक और सामाजिक कार्यक्रमों के लिए सरकार ने शामिल होने वालों की संख्या निर्धारित कर दी है। अब अगले आदेशों तक अंतिम संस्कार में 50 और विवाह में मात्र 100 व्यक्तियों से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकेंगे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA मे 5 लाख सिम हुए ब्लॉक, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

Voice of Panipat

DC ने लताड़ा जीटी रोड पर काम कर रही कंपनी के अधिकारियो को, कहा- एनएचएआई अफसरो के खिलाफ दर्ज करो शिकायत

Voice of Panipat

पत्नी, साले, सास और ससुर से तंग आकर दे रहा हूं जान, सुसाइड नोट में ये लिखा

Voice of Panipat