20.1 C
Panipat
November 20, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

हरियाणा सरकार 4000 युवाओं को भेज रही इजराइल, जानें आवेदन की तरीका

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के 4000 युवक इजराइल जाएंगे.. उनका नौकरी का आवेदन स्वीकार होने के बाद अब सरकार उन्हें रोहतक की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) में काम धंधे से जुड़ी ट्रेनिंग देगी.. विदेश जा रहे इन युवकों को 1.37 लाख सैलरी दी जाएगी। सरकार युवाओं को वैध कानूनी तरीके से इजरायल भेजेगी.. फर्स्ट फेज की सफलता के बाद अब सरकार सेकेंड फेज में फिर से वैकेंसी निकालने जा रही है। इसकी पुष्टि खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की है..

इम युवओं को विदेश भेजने की जिम्मेदारी हरियाणा कोशल रोजगार निगम को दी गई है.. हरियाणा में 7 देशों में 13294 पदों के लिए भारत के युवाओं की डिमांड आयी है.. इसके लिए पद, योग्यता और सैलरी सार्वजनिक कर दी गई है, ताकि विदेश जाने के इच्छुक युवा पंजीकरण करा सकें। इच्छुक युवाओं को HKRN खुद ही विदेश भेजेगा.. फिलहाल इसके लिए विदेश सहयोग विभाग हरियाणा और केंद्र की एजेंसी मिल कर काम करेंगे.. साथ ही HKRN लाइसेंस लेने की प्रक्रिया में जुटा है.. संभावना है कि जल्द ही इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा..

*यूके-इजरायल ने भेजी है डिमांड*

हरियाणा के युवाओं से यूके सहित सात देशों ने डिमांड मांगी है.. यूके में 2500 हेल्थकेयर, नर्स चाहिए.. इनका वेतन 28000 से 29000 पौंड प्रति वर्ष होगा.. इसके लिए बीएससी नर्सिंग प्रोग्राम, जीएनएम, एक साल का अनुभव और आईईएलटीएस पास होना चाहिए.. उम्र 45 साल से कम होनी चाहिए और कंपनी मेडिकल इंश्योरेंस देगी और पहले दो महीने फ्री आवास देगी..

*वेतन 1.37 लाख रुपए महीना तक*

इसी तरह इजराइज में 10000 कंस्ट्रक्शन वर्कर्स की डिमांड आई है.. फ्रेमवर्क, शटरिंग, कारपेंटर, प्लास्टरिंग, सेरामिक टाइल, यरन बेडिंग करने वालों की जरूरत है.. इसके लिए वेतन 1,37,000 प्रति महीना होगा.. दसवीं पास, तीन साल का अनुभव, उम्र 25 से 45 साल होनी चाहिए… ओवरटाइम भी मिलेगा..

*इन देशों में निकली है वैकेंसी*

यूके और इजराइल के अलावा  फिनलैंड में 50 हेल्थकेर केयर गीवर चाहिए.. वेतन लगभग 1.90 लाख रुपए प्रति महीना वेतन होगा.. जापान में 20 रेस्टोरेंट स्टाफ, हॉस्पिटैलिटी सेक्टर चाहिए .. हर महीने 2.40 लाख येन मिलेंगे। उज्बेकिस्तान में 100 स्ट्रक्चरल फिटर, फेब्रिकेटर, 100 असिस्टेंट स्ट्रक्चरल फिटर, 100 स्ट्रक्चरल सुपरवाइजर, 50 बैंडशा कटिंग मशीन ऑपरेटर्स चाहिए.. यूएई में 200 हैवी बस ड्राइवर, 95 लाइट बस ड्राइवर, 50 महिला हाउसकीपिंग अटेंडेंट, 20 महिला क्लीनर, 13 महिला रेजिडेंट टेक्नीशियन चाहिए..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय करेंगे ध्वजारोहण

Voice of Panipat

हरियाणा में 9 मई तक बंद रहेगी मंडियां, देखिए नोटिस

Voice of Panipat

देश में 44 दिन बाद सबसे कम मामले आए

Voice of Panipat