वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा में सूचना आयोग में नियुक्तियों को लेकर आज CM नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में मीटिंग हुई.. इसमें मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्त के पदों पर नियुक्तियों को लेकर चर्चा हुई.. इस मीटिंग में विपक्ष की ओर से पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा शामिल हुए.. मीडिया में छपी खबरों के अनुसार इस मीटिंग में मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर पूर्व मुख्य सचिव TVSN प्रसाद के नाम पर मुहर लग गई है.. सरकार जल्द ही इसको लेकर ऑर्डर जारी कर सकती है.. प्रसाद इस पद के लिए कई दिनों से लॉबिंग कर रहे थे.. जानकारी अनुसार, इस मीटिंग में 7 सूचना आयुक्त के नामों पर चर्चा हुई और फाइनल लिस्ट तैयार की गई.. इस मीटिंग से पहले मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता वाली कमेटी इन पदों के लिए तीन गुना यानी 24 नाम शॉर्टलिस्ट कर सिलेक्शन कमेटी को भेज चुकी है..

अभी शेखावत के पास मुख्य सूचना आयुक्त का अतिरिक्त चार्ज
राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार एवं वर्तमान में हरियाणा में सूचना आयुक्त प्रदीप शेखावत को सरकार ने मुख्य सूचना आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार दिया है.. 16 मई को देर रात राज्य के मुख्य सचिव की ओर से यह आदेश जारी किया गया था.. शेखावत झुंझुनूं जिले के टांई गांव के रहने वाले हैं.. वे पत्रकारिता के माध्यम से करीब 34 वर्ष तक राजस्थान में सक्रिय रहे हैं..
TEAM VOICE OF PANIPAT