22.5 C
Panipat
October 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsPanipat

प्राइवेट अस्पताल अगर वसूल रहे है ज्यादा पैसे तो करे इन नंबरो पर शिकायत

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- हरियाणा सरकार ने प्राईवेट अस्पतालों के लिए कोरोना उपचार के रेट तय किए हैं। निर्धारित रेट से ज्यादा वसूलने वाले अस्पतालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। ज्यादा रेट वसूलने वाले अस्पतालों के खिलाफ 7056000602 या 0180-2970406 पर शिकायत दी जा सकती है।


डीसी धर्मेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नॉन एनएबीएच मान्यता प्राप्त अस्पतालों के लिए आईसोलेशन बैड जिसमें स्पोर्टिव केयर आक्सीजन की दरे आठ हजार रूपये, आईसीयू विदआउट वेंटिलेटर केयर तेरह हजार रूपये और आईसीयू विद वेंटिलेटर केयर (नॉन इनवेसिव/इनवेसिव) पंद्रह हजार रूपये की दरे तय की गई हैं। इसी तरह जेसीआई/एनएबीएच मान्यता प्राप्त अस्पताल(इंट्री लेवल सहित)आईसोलेशन बैड जिसमें स्पोर्टिव केयर आक्सीजन की दरें 10 हजार रूपये, आईसीयू विदआउट वेंटिलेटर केयर पंद्रह हजार रूपये और आईसीयू विद वेंटिलेटर केयर (नॉन इनवेसिव/इनवेसिव) अठारह हजार रूपये प्रति रोगी प्रतिदिन की दरें तय की गई हैं।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में बसों का सफर हो सकता है महंगा, डीजल के बढ़ते रहे दाम तो बढ़ेगा रोडवेज बसों का किराया

Voice of Panipat

1984 दंगा प्रभावितों का CM सैनी करेंगे सम्मान

Voice of Panipat

किसी वरदान से कम नहीं है सेब का जूस, तो पढ़िए इसके फायदे के बारे में

Voice of Panipat