वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा में अपने साढ़े नौ साल के कार्यकाल में करीब डेढ़ लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां देने वाली भाजपा सरकार अब हुनरमंद व काबिल युवाओं को विदेश में भी नौकरियां दिलाएगी… इजरायल में निर्माण क्षेत्र के 225 युवाओं को बढ़िया वेतनमान पर नौकरियां दिलाने के बाद राज्य सरकार अब जर्मनी, यूके, नीदरलैंड और दुबई में भी प्रदेश के युवाओं के लिए नौकरियों के अवसर तलाश करेगी.. इसके लिए राज्य सरकार का विदेश सहयोग विभाग सक्रिय हो चुका है.. तंजानिया में राज्य में प्रतिभावान युवाओं को उनके नये स्टार्ट अप शुरू कराने में मद्द के लिए भी विदेश सहयोग विभाग पूरी गंभीरता के साथ काम कर रहा है..
*इन देश से बात कर रही है हरियाणा सरकार*
हरियाणा सरकार के विदेश सहयोग विभाग के सलाहकार पवन चौधरी के अनुसार इजरायल में प्रशिक्षित युवाओं को भेजने की यह प्रक्रिया जारी रहेगी.. इससे युवाओं को डोंकी (अवैध) तरीके से विदेश नहीं जाना पड़ेगा और उनके मां-बाप चिंता मुक्त रहेंगे.. चौधरी का कहना है कि स्वास्थ्य देखभाल, चालक और कृषि क्षेत्र में कार्य के लिए हरियाणा सरकार का विदेश सहयोग विभाग जर्मनी, कुवैत, यूके, नीदरलैंड और दुबई से बातचीत कर रहा है..वहा से डिमांड आने के बाद हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से ऐसे युवाओं को विदेश भेजने के लिए रिक्तियां निकाली जाएंगी, ताकि हरियाणवी युवाओं की प्रतिभा का लोहा पूरी दुनिया में कायम हो सके और उन्हें बेहतरीन रोजगार प्राप्त हो सकें…
*स्टार्टअप के लिए 52 युवाओं को भेजा गया पश्चिम अफ्रीका*
मुख्यंमत्री के ओएसडी चौधरी के अनुसार हरियाणा में 52 युवाओं को पश्चिम अफ्रीका में स्टार्टअप के लिए भेजा जा चुका है.. इस साल जुलाई में भी स्टार्टअप के लिए भेजा जा चुका है.. इस साल जुलाई में भी नये स्टार्टअप के लिए तंजनिया से बात चल रही है..
कृषि, आटो पार्ट, गत्ते की फैक्टरियां और रेडीमेड कपड़े के क्षेत्र में भी नये स्टार्टअप आरंभ किए जाने की संभावनाएं तलाश की जा रही हैं.. इनमें से गत्ते बनाने की फैक्टरियां व रेडीमेड कपड़ों के स्टार्ट अप के काम पहले भी चल रहे हैं.. उन्होनें दावा किया है कि CM नायब सिंह सैनी और पूर्व सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में राज्य सरकार हरियाणवी प्रतिभावान युवाओं को वैश्विक स्तर स्तर पर नई पहचान दिलाने के लिए कटिबद्ध है..
TEAM VOICE OF PANIPAT