वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत में आए दिन विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे है… पुलिस ऐसे ठगों को गिरफ्तार भी कर रही है..साथ ही ठगी का शिकार न हो पुलिस लोगों को जागरूक भी कर रही है.. लेकिन ठग इतने शातिर है कि वो कैसे न कैसे कर के लोगो को अपना शिकार बना है लेते है.. कभी नौकरी देने के नाम कर तो कभी नौकरी लगवाने के नाम पर.. लेकिन अबकी बार मामला है हरियाणा के हिसार का जहां एक युवती नौकरी-शादी के नाम पर इस कदर फर्जीवाड़े का शिकार हुई की न केवल 20 लाख गंवा बैठी बल्कि पिता की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई.. ठगों ने मैट्रिमोनियल वेबसाइट से युवती का नंबर लिया.. जिसके बाद खुद रेलवे अफसर बन संपर्क किया.. बहन को गुजरात IAS अफसर और पिता को रेल मंत्रालय का अधिकारी बताया.. युवती ने शक जाहिर किया तो आरोपी युवती ने खुद को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का PA बताया.. शाह के साथ फोटो शेयर करते हुए दावा किया कि वह शाह का सोशल मीडिया अकाउंट देखती है.. फोटो के भरोसे युवती उनके जाल में ऐसे फंसी कि पहले नौकरी के नाम पर लाखों रुपए दे दिए.. फिर शादी के धोखे में फंस गई.. लेकिन जब युवती को ठगी का पता चला तो आरोपी युवती को धमकाने लगे.. इतना ही नहीं ठग युवती को उसकी अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगे.. पिता को पता चला तो उन्हें दिल का दौरा पड़ गया.. जिसके बाद उसने पुलिस को शिकायत कर दी.. पुलिस ने हिसार के आजाद नगर थाने में धारा 406, 420, 506, 120 बी IPC के तहत केस दर्ज कर लिया है..
युवती ने इन दोनों पर ठगी के आरोप लगाए है
युवती का कहना है कि अब उसके परिवार को भूखे मरने की नौबत आ गई है.. उनके पास जितनी जमा पूंजी थी वह दे चुके हैं.. पिता के ऑपरेशन में भी लाखों रुपए खर्च हो गए.. अगर उनको न्याय नहीं मिला तो पूरा परिवार आत्महत्या करने को मजबूर हो जाएगा..
TEAM VOICE OF PANIPAT