वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के करनाल में 18 साल की युवती संदिग्ध हालात में लापता हो गई.. युवती घर से स्कूल जाने की बात कहकर निकली थी.. लेकिन युवती घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई.. और युवती के तलाश में जुट गए.. परिजनों ने अपने तौर पर युवती की खुब तलाश की लेकिन युवती का कहीं कुछ पता नहीं लगा.. परिजनों ने जब घर की अलमारी चेक किया तो सोने चांदी के आभूषण और 10 हजार रुपए की नकदी गायब मिली.. परिजनों ने एक युवक पर बेटी को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है.. परिजनों ने मामले की शिकायत सिटी थाना पुलिस को की है.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है..
*जगह- जगह की तलाश*
पुलिस को दी शिकायत में मां ने बताया कि उसकी बेटी गांव के सरकारी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ती है.. 3 सितंबर को डेढ़ बजे वह यह कहकर घर से निकली थी कि वह स्कूल जा रही है.. इतना कहने के बाद वह घर से निकल गई.. जब शाम तक भी वह नहीं आई तो चिंता हुई.. स्कूल में जाकर देखा तो वह वहां नहीं मिली.. आसपास के एरिया में भी तलाश की.. रिश्तेदारियों में भी ढूंढा, लेकिन कोई भी सुराग नहीं लगा.. परिजनों के घर की अलमारी व संदूक की तलाशी ली.. जिसके बाद पता लगा की युवती घर से सोने की बालियां, एक सोने का लोकेट व 10 हजार रुपए का नकदी लेकर गई है.. परिजनों की माने तो उन्हें अपनी बेटी पर किसी भी तरह का संदेह नहीं है, वह किसी युवक के बहकावे में आई है.. युवक कहां का है, उसके बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.. फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है..
TEAM VOICE OF PANIPAT