वायस ऑफ पानीपत (रिद्धी)-पूरे देश में 9 अगस्त दिन शनिवार को भाई-बहनो का त्योहार रक्षाबंधन मनाया जाएगा.. तो इस त्योहार पर हरियाणा सरकार ने बहनों को फ्री बस सेवा का तौफा दिया है। हरियाणा में आज से रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर दोपहर 12 बजे से महिलाएं हरियाणा रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी…ये सुविधा 9 अगस्त की रात 12 बजे तक रहेगी……आपको बता दे महिलाओं के साथ उनके 15 साल तक के बच्चों की भी टिकट नहीं लगेगी, बच्चों का बस में आधार कार्ड दिखाना होगा, जिससे पता चल सकेगा कि बच्चा कितने साल का है।

हालांकि सरकार का कहना है कि बहनें बसों में राज्य के अलावा चंडीगढ़ और दिल्ली भी जा सकती है…..उन्हें बस पकड़ने में कोई दिक्कत न हो…..इसलिए सभी जिलों के बस स्टैंड पर हेल्प डेस्क भी बनाए गए हैं,साथ ही उत्तर पश्चिम रेलवे ने रक्षाबंधन को देखते हुए 2 स्पेशल ट्रेन चलाने का भी निर्णय लिया है….दोनों ट्रेन हरियाणा होकर राजस्थान और महाराष्ट्र जाएंगी। सरकार ने साथ में ये भी कहा है की ये नियम सिर्फ रोडवेज पर लागु होगा किसी अन्य प्राइवेट बसों पर नही।
TEAM VOICE OF PANIPAT