33 C
Panipat
July 27, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन चेयरमैन कमेटी चुनेगी

वायस ऑफ पानपीत (सोनम गुप्ता):- यह कमेटी अब हरियाणा विघुत नियामक आयोग (एचईआरसी) के चेयरमैन का चुनाव करेगी.. सराकरा ने 3 सदस्यीय कमेटी में हाई कोर्ट के रिटायर जज एचएस भल्ला को चेयरमैन नियुक्त किया है.. सरकार के मुख्य सचिव, केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष को सदस्य की जिम्मेदारी दी गयी है…

22 अक्टूबर को निवर्तमान चेयरमैन आरके पचनंदा की 65 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद से पद खाली पड़ा है.. इसके लिए सरकार ने आवेदन मांगे थे, हालांकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर तक ही थी.. चेयरमैन की नियुक्ति 5 वर्ष या 65 साल की उम्र तक के लिए होती है। चेयरमैन को 2.25 लाख रुपए वेतन के अलावा गाड़ी, कोठी आदि की भी सुविधाएं मिलती है..

चैयरमैन पद के लिए 31 लोगों ने आवेदन किया है। इनमें 10 बड़े नाम है। जिनमें रिटायर्ड आईएएस से लेकर वर्तमान आईएएस व बिजली निगम से जुड़े उपक्रमों के सीएमडी के पद तक पर कार्यरत हैं। चेयरमैनी की दौड़ में सबसे आगे प्रणब किशोर दास (पीके दास) हैं। वे अभी डिस्कॉम हरियाणा के सीएमडी हैं। चेयरमैन के लिए 20 सितंबर से आवेदन लेने की शुरू हुई प्रक्रिया 12 अक्टूबर को पूरी की गई।

आपको बता दे कि पचनंदा 1983 बैच के वेस्ट बंगाल के रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी हैं.. वे ITBP के डीजी पद से रिटायर हुए थे.. चेयरमैन के आवेदन के साथ एक कमेटी का चयन किया गया है.. यह कमेटी आवेदनों की जांच करके दो नाम सरकार को सौंपेगी.. सरकार फिर इन दो नामों में एक पर चेयरमैन के लिए मुहर लगाएगी..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Haryana सरकार लॉन्च करेगी फेस ऐप, 36 लाख से अधिक लाभार्थियों को मिलेगा लाभ

Voice of Panipat

2 महीने मे सबसे सस्ता हुआ सोना, अब हुई इतनी कीमत

Voice of Panipat

हरियाणा बजट सत्र का आज तीसरा दिन, विधायकों की प्रश्नों के जवाब देगी सरकार 

Voice of Panipat