वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा शिक्षा बोर्ड (Haryana Education Board) की ओर से सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) नियमित/स्वयंपाठी वार्षिक परीक्षा फरवरी/मार्च -2024 के लिए छात्रों के प्रवेश-पत्र (एडमिट कार्ड) 20 फरवरी से लाइव होंगे.. प्रदेशभर में 1482 परीक्षा केन्द्रों पर करीब 5 लाख 80 हजार 533 परीक्षार्थी 10वीं व 12वीं की परीक्षा देंगे..

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की वार्षिक परीक्षा फरवरी/मार्च-2024 हेतु प्रवेश-पत्र (एडमिट कार्ड) 20 फरवरी से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव किये जा रहे हैं। सभी स्कूल मुखिया बोर्ड वेबसाइट www.bseh.org.on पर यूजर आईडी व पासवर्ड से लॉगिन करते हुए अपने स्कूल परीक्षार्थियों के प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इसके अतिरिक्त मुक्त विद्यालय फ्रेश, रि-अपीयर, सीटीपी, ओसीटीपी, मंर्सी चांस, कंपार्टमेंट, अंक सुधार, अतिरिक्त विषय एवं स्वयंपाठी पूर्ण विषय परीक्षार्थी भी अपना प्रवेश-पत्र बोर्ड वेबसाइट पर दिये गये लिंक से पिछले अनु क्रमांक/नाम, पिता का नाम, माता का नाम एवं मुक्त स्कूल -फ्रेश श्रेणी के परीक्षार्थी अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरते हुए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
27 फरवरी से शुरू होंगे वार्षिक Exam
सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) नियमित/स्वयंपाठी की वार्षिक परीक्षा 27 फरवरी से 26 मार्च तक और सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा 27 फरवरी से 02 अप्रैल, 2024 तक संचालित करवाई जाऐगी। परीक्षा का समय 12:30 बजे से 3:30 बजे तक रहेगा। परीक्षा आरम्भ होने से 30 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना जरूरी है।
TEAM VOICE OF PANIPAT