April 18, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

HARYANA:- काउंटिंग को लेकर DGP का दावा सुरक्षा के है कड़े इंतजाम

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 8 अक्टूबर को होने वाली मतगणना के लिए हरियाणा पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.. इस दौरान प्रदेश में 90 मतगणना केंद्रों के आसपास सुरक्षा के तीन चक्र बनाए गए हैं.. प्रथम चक्र पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवान तैनात किए गए हैं.. दूसरे चक्र पर राज्य आर्म्ड पुलिस के जवान तथा तीसरे चक्र पर जिला पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है.. इस प्रकार प्रदेश भर में स्थापित किए गए मतगणना केंद्रों पर लगभग 12 हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है..

*मतगणना के लिए तैयार हरियाणा पुलिस*

8 अक्टूबर को सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होगी.. इस दौरान हरियाणा पुलिस द्वारा मतगणना के कार्य को सुचारू ढंग से संपन्न करवाने के लिए  हर पहलू का बारीकी से अध्ययन करते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है.. उन्होंने कहा कि मतगणना संबंधी कार्य पर मॉनिटरिंग के लिए हरियाणा पुलिस के उच्च अधिकारियों की टीमें लगाई गई है.. इस दौरान कानून व्यवस्था बाधित करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा..

*90 स्ट्रांग रूमों में लगे CCTV*

 पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बताया कि प्रदेश में स्थापित किए गए प्रत्येक मतगणना केन्द्र पर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.. इनके अलावा, प्रदेश भर में स्थापित किए गए मतगणना केन्द्रों पर 30 सीएपीएफ, 30 आईआरबी/एचएपी की टुकड़ियों सहित जिला के अन्य पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है.. उन्होंने बताया कि मतगणना केंद्रों के 100 मीटर की परिधि में पर्याप्त संख्या में नाके लगाए गए हैं.. मतगणना के लिए स्थापित किए गए 90 स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है ताकि प्रत्येक गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जा सके..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

युवती को लंदन भेजने का दिखाया सपना, ठगे 14 लाख

Voice of Panipat

PANIPAT में सेल्समैन के बैग से 50 हजार कैश चोरी, केस दर्ज

Voice of Panipat

आज PM मोदी करेंगे मुख्यमंत्रियों के साथ अहम बैठक, कोरोना संक्रमण के मामलों पर होगी चर्चा

Voice of Panipat