September 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

हरियाणा CM का पुलिसकर्मियों को तोहफा, मिलेगी ये सुविधाएं

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- CM मनोहर लाल ने पुलिस कर्मियों को बड़ी राहत दी है.. पुलिस प्रशिक्षण केंद्र (PTC) कर्मियों को बेसिक पे 20 प्रतिशत का विशेष भत्ता दिया जाएगा.. हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन के दीक्षांत समारोह में CM मनोहर लाल ने संबोधन के दौरान ये घोषणा की.. उन्होंने कहा कि परेड में शामिल हुए 441 सब इंस्पेक्टर में से 61 बेटियां हैं.. जो हमारे लक्ष्य से 15 फीसदी के करीब है.. पहले हरियाणा पुलिस में 3 फीसदी महिला पुलिसकर्मी थी.. जो आज बढ़कर 10 फीसदी हुई.. सीएम ने कहा कि एक अकादमी इस पुलिस अकादमी से बाहर समाज की भी है.. जहां पुलिस में रोजगार नहीं बल्कि सेवा के उद्देश्य से काम करना होगा..

आपको बता दे कि CM ने हरियाणा पुलिस विभाग को सुझाव देते हुए कहा कि वर्दी के सम्मान के लिए हमें हमेशा तैयार रहना होगा.. इसके साथ ही वर्दी के स्तर बढ़ने के साथ-साथ पुलिस थानों के भी स्टार बढ़ने चाहिए.. ने कहा कि एक से लेकर 7 स्टार तक पुलिस थानों को रेट किया जाना चाहिए.. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले 1 सितंबर से 25 सितंबर तक ड्रग फ्री साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया, जिसमें 100000 से अधिक साइकिल सवारों ने भाग लिया..

CM ने कहा कि हर पुलिस लाइन में ई-लाइब्रेरी खोली जाएगी.. सरकार की ओर से पुलिस की राशन, डाइट भत्ते में 2.5 गुना की बढ़ोतरी को मंजूरी दी जा चुकी है.. DSP स्तर के अधिकारी को साल में अब 10000 रुपए वर्दी भत्ता दिया जा रहा है.. कॉन्स्टेबल स्तर के कर्मचारियों का कन्वेंस भत्ता 120 रुपए से बढ़कर 720 रुपए कर दिया गया है.. ASI, SI, इंस्पेक्टर का कन्वेंस भत्ता 1000 कर दिया गया है..

दीक्षांत समारोह में आज पास आउट होने वाले सभी पुलिस कर्मियों और उनके परिवार को सीएम ने बधाई दी.. CM मनोहर लाल ने कहा कि इससे पहले भी 2020 में 9 जनवरी और 25 जुलाई को भी दीक्षांत समारोह में शामिल हुआ था.. 9 जनवरी को 5192 जवान और 25 जुलाई को 400 इंस्पेक्टर पुलिस विभाग में शामिल हो चुके हैं..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हिमाचल में फिर से फटा बादल, नेशनल हाईवे बंद

Voice of Panipat

फ़ोन स्नैचिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार, आरोपी से चोरी किया गया मोबाइल भी बरामत

Voice of Panipat

PANIPAT:- चोरी की बैटरी खरीदने वाला आरोपी कबाड़ी गिरफ्तार

Voice of Panipat