April 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA:- CM सैनी का बड़ा ऐलान, 1.20 लाख कच्चे कर्मचारी होंगे पक्के

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के सीएम सैनी ने आज कैबिनेट मीटिंग में काम कर रहे कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा..सरकार ने इस फैसले से 1.20 लाख कर्मचारी परमानेंट यानी सरकारी नौकरी में आ जाएंगे.. सीएम सैनी ने कहा कि राज्य में अब कच्चे कर्मचारियों की नौकरी नहीं दी जाएगी.. कच्चे कर्मचारियों को लेकर एक एक्ट लाकर उनकी सेवा को सुरक्षित किया जाएगा.. आउटसोर्स और HKRN के तहत लगे कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा.. CM ने कहा कि कर्मचारियों को पे स्केल का मासिक वेतन मिलेगा.. सालाना वेतन वृद्धि का लाभ भी कच्चे कर्मचारियों को सरकार की इस पॉलिसी के तहत मिलेगा..  मुख्यमंत्री सैनी ने स्पष्ट किया कि सरकार जो पॉलिसी ला रही है, उसमें 50 हजार रुपए से अधिक वेतन लेने वाले कर्मचारी शामिल नहीं किए जाएंगे.. इसके साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं से स्पॉन्सर कर्मचारियों को लाभ नहीं मिलेगा.. CM ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान बताया कि 17 अगस्त को फिर से कैबिनेट मीटिंग बुलाई गई है..

*ये कर्मचारी होंगे पॉलिसी में शामिल*

CM ने कैबिनेट मीटिंग के बाद बताया कि जिन कर्मचारियों को 5 साल या इससे अधिक समय हो गया है, उन्हें सरकार की इस पॉलिसी का लाभ मिलेगा.. उन्हें न्यूनतम पे स्केल का 5 प्रतिशत अधिक वेतन मिलेगा.. इसी तरह 8 साल वाले कर्मचारियों को न्यूनतम पे-स्केल का 10 प्रतिशत अधिक वेतन मिलेगा और इससे अधिक जिनकी नौकरी हुई है उन्हें न्यूनतम पे-स्केल का 15 प्रतिशत अधिक वेतन मिलेगा..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत की हैंडलूम मार्किट में एक साथ टूटे तीन दुकानों के ताले

Voice of Panipat

एल्विश स्नेक मामले में PFA अधिकारी धमकी, केस वापसी का डाल रहे दबाव, High Court ने पुलिस से मागा जवाब

Voice of Panipat

PANIPAT:- मोबाइल स्नेचिंग की वारदात में शामिल दूसरे आरोपी को पंजाब के पटियाला से किया काबू

Voice of Panipat