15.6 C
Panipat
November 21, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA सीएम मनोहर का पंजाब पर आरोप,उत्तर क्षेत्र परिषद मीटिंग में बोले- पाकिस्तान भेज रहे पानी

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- उत्तर क्षेत्र परिषद की मीटिंग में हरियाणा की ओर से सतलुज-यमुना लिंक (SYL) का मुद्दा उठाया गया। केंद्रीय मंत्री अमित शाह के सामने मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि SYL के निर्माण पर पंजाब लगातार भ्रमित कर रहा है। SYL का निर्माण न करने पर पंजाब का लगातार कहना है कि पानी की उपलब्धता कम हो गई है, लेकिन नहर का निर्माण और पानी की उपलब्धता 2 अलग-अलग मुद्दे हैं। सीएम ने बताया कि रावी, सतलुज और ब्यास के पानी का अधिशेष बिना चैनल वाला पानी पाकिस्तान में जा रहा है। सीएम मनोहर लाल ने पिछले 10 वर्षों के आंकड़ों को दिखाते हुए कहा कि सतलुज के पानी का औसतन 1.68 एमएफ और रावी, ब्यास के पानी का 0.58 एमएफ पाकिस्तान की तरफ गया है।

CM ने कहा कि इस राष्ट्रीय अपव्यय के सदुपयोग के लिए SYL का निर्माण जरूरी है। भाखड़ा बांध से हरियाणा के लिए केवल एक कैरियर चैनल यानी 61 किलोमीटर लंबा नांगल हाइडल चैनल है जो 68 वर्ष पुराना है.. किसी भी आपत दुर्घटना होने की स्थिति में हरियाणा में पानी की आपूर्ति नहीं हो पाएगी ऐसे में SYL वैकल्पिक चैनल का काम भी काम करेगी.. CM मनोहर लाल ने कहा कि BBMB के मुद्दों पर विचार करते हुए हमें धूलकोट बीबीएमबी सबस्टेशन की स्थिति पर भी ध्यान देना होगा। वर्तमान में मरम्मत के कार्यों की कार्यान्वयन देरी से यह सब स्टेशन प्रभावित हो रहा है..CM ने कहा कि हम सभी राज्यों को हथिनीकुंड पर एक राष्ट्रीय परियोजना के रूप में बांध के प्रस्ताव पर विचार करना चाहिए..

CM मनोहर लाल ने बताया कि पंजाब विश्वविद्यालय में हरियाणा का हिस्सा पंजाब पुनर्गठन अधिनियम 1966 के तहत प्रदान किया गया था.. हरियाणा के तीन जिलों पंचकूला, अंबाला और यमुनानगर के कॉलेज के साथ साथ पंजाब के रोपड़ और मोहाली जिलों के कॉलेज को भी को भी पंजाब विश्वविद्यालय से जोड़ना चाहिए.. CM ने बताया कि हरियाणा में हमने खेल और खिलाड़ियों को अनेक सुविधाएं और प्रोत्साहन देने का काम किया है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

किसानों के दिल्ली कूच को लेकर पानीपत में धारा 144 लागू

Voice of Panipat

1 नवंबर यानि आज से हुए बड़े बदलाव, जानिए आपकी जेब पर क्या पड़ेगा असर

Voice of Panipat

दहेज की बली चढ़ी विवाहिता, शरीर पर मिले चोट के निशान, देखिए पूरा मामला

Voice of Panipat