वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा (Haryana) में हर माह होने वाली हाई पावर परचेज (High Power Purchase) कमेटी की मीटिंग (Meeting) में बिजली सहित कई विभागों की खरीद की मंजूरी दी गई..मीटिंग (Meeting) की अध्यक्षता CM मनोहर लाल ने की.. इस मीटिंग में कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, बनवारी लाल मौजूद रहे.. मीटिंग खत्म होने के बाद CM ने बताया कि 6 नए पोर्टल लॉन्च (Portal Launch) किए.. हरियाणा के CM मनोहर लाल ने CM शहरी आवास योजना पोर्टल(Portal), दयालु स्कीम, प्रो एक्टिव OBC, नए ई-भूमि पोर्टल, हाउसिंग फ़ॉर ऑल विभाग, नई नो लिटिगेशन पॉलिसी पोर्टल का उद्घाटन किया.. CM ने कहा कि मुझे पोर्टल की सरकार की संज्ञा मिलने पर खुशी है, लेकिन हम लोगों की सुविधा के लिए नए पोर्टल लाते रहेंगे..
मांग को देखते हुए CM शहरी आवास योजना के तहत 1 लाख परिवारों को प्लाट्स और फ्लैट्स दिए जाएंगे.. यह लाभ उन्हीं लाभार्थियों को मिलेगा जिनकी आय 1.80 लाख से कम हो.. पंचकूला, गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत में फ्लैट्स दिए जाएंगे.. लोगों की डिमांड आ सके इसके लिए एक पोर्टल शुरू किया है.. 1 लाख गरीब परिवारों को घर देने की योजना सरकार ने बनाई है..HSVP की तरफ से आवासीय कॉलोनियां बनाई जाएगी, जिसका लाभ 1 लाख लोगों को दिया जाएगा..नए पोर्टल के जरिए लोगों से आवेदन मांगे गए हैं। CM शहरी योजना के लिए लोगों को विस्तृत जानकारी पोर्टल के जरिए मिलेगी..
दूसरा पोर्टल नो लिटिगेशन पॉलिसी का शुरू करते हुए सीएम ने कहा कि विवादों को देखते हुए सरकार ने इसकी शुरुआत की है.. जो राशि अवॉर्ड के तहत है वह दी जाएगी.. इसके अलावा एक विकसित शहरी आवासीय क्षेत्र में प्लाट दिया जाएगा.. इसमें एक खास बात यह है कि लाभार्थी इस प्लाट को बेच भी सकेंगे.. प्रति एकड़ 2 करोड़ 70 लाख रुपए की राशि मिल सकेगी..आवासीय प्लाट का साइज 100 वर्ग मीटर या 150 वर्ग मीटर होगा.. 33 वर्ष के लिए प्रति एकड़ 21 हजार रुपया ऐनुअल भुगतान दिया जाएगा.. साथ ही सरकार ऐसे लोगों को एक प्रमाण पत्र देगी। उसके जरिए वह व्यक्ति प्लाट का हस्तांतरण कर सकेगा..
TEAM VOICE OF PANIPAT