वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक जारी.. बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लग सकती है.. इससे पहले सैनी सरकार ने पांच अगस्त को भी मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई थी.. 3 दिन पहले हुई बैठक में मंत्रिमंडल ने 20 एजेंडों पर मुहर लगी थी.. बताया जा रहा है कि बैठक में जींद में सीएम नायब सिंह सैनी की ओर से की गई घोषणाओं को मंजूरी दी जाएगी.. इसमें मुख्य रूप से पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 500 रुपये में सिलेंडर देने की योजना शामिल हैं.. बैठक में मानसून सत्र बुलाने पर भी फैसला लिया जा सकता है.. इसके अलावा कई अन्य फैसलों पर भी मंत्रिमंडल अपनी मंजूरी देगा..
TEAM VOICE OF PANIPAT