September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

Haryana:- 2006 के बाद पक्के कर्मचारी OPS के हकदार, HighCourt ने सरकरा की अपील खारिज की

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा में साल 2006 के बाद पक्के होने वाले कच्चे कर्मचारी को पुरानी पेंशन स्कीम (OPS) के तहत पेंशन के हकदार होंगे.. सरकार को उनकी पक्की सेवा होने से पहले की सेवा को भी पक्के में जोड़ना होगा.. पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की बेंच ने यह फैसला सिंगल बेंच के आदेश को चुनौती देने वाली हरियाणा सरकार की अपील को खारिज करते हुए दिया.. इससे पहले, सिंगल बेंच ने फैसला सुनाते हुए कर्मचारियों को पेंशन के लिए पात्र माना था.. हाईकोर्ट ने इस फैसले से हरियाणा के 5 हजार से अधिक रिटायर कर्मचारियों को फायदा होगा.. अपील में सरकार ने दलील दी थी.. कि स्कूलों में प्रिंसिपल को तरफ से कुछ घंटों के लिए लोगों को रखा जाता था.. यह पूरे दिन का कार्य नहीं बल्कि 3-4 घंटे का काम होता था.. ऐसे में इन्हें न तो डेली वेजर माना जा सकता है और न ही नियमित होने से पहले की सेवा की गणना पेंशन के लिए की जानी चाहिए.. नियमित होने की तिथि के समय लागू पेंशन स्कीम (नई पेंशन स्कीम) का ही लाभ दिया जा सकता है..

*हाईकोर्ट ने कहा- पक्की नियुक्ति से दूर रखना उत्पीड़न*

हाईकोर्ट ने कहा देश में बेरोजगारी से हर कोई परिचित है. लोग थोड़े पैसो के लिए पार्ट टाइम नौकरी करने के लिए तैयार हो जाते है.. ज्य आदर्श नियोक्ता होता है और उसके बदले हरियाणा सरकरा नागरिकों उत्पीड़न की अपेक्षा नहीं की जाती है.. मामूली राशि का भुगतान करके नागरिकों को नियमित नियुक्ति से वंचित कर यह उनका उत्पीड़न है.. एडहॉक नियुक्ति का राज्य अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर रहा है और ऐसा करना सामाजिक और आर्थिक न्याय के अधिकार का उल्लंघन होगा.. हरियाणा सरकार कच्चे कर्मचारी रखने की नीति में संशोधन पर विचार करें..

*2019 में भी हक में आया था फैसला*

रोहतक के जय भगवान 6 अगस्त 1992 में एडहॉक पर शिक्षा विभाग में चपरासी नियुक्त हुए और फरवरी 2012 तक सेवा देने के बाद सरकार ने उसे नियमित करने का निर्णय लिया था.. 2015 में वे रिटायर हो गए.. उनको पेंशन की गणना के समय पुरानी पेंशन और कच्ची सेवा को न जोड़ने को उन्होंने कोर्ट में चुनौती दी थी.. 2019 में सिंगल बेंच ने उनके और उनके समान अन्य कर्मचारियों के पक्ष में फैसला सुनाया था..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Haryana में दूल्हे की गाड़ी पर हम*ला , तोड़े शीशे, पढ़िए पूरा मामला

Voice of Panipat

कई कंटेनमेंट जोन से हटाई गई पाबंदी, अब नए जगहों को बनाया गया कंटेंटमेंट जोन, पढ़िए

Voice of Panipat

5वीं बार बदले गए PANIPAT के नगर निगम कमिश्नर, अब फिर आईएएस को कमान

Voice of Panipat