वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत में एक बार फिर से तेज रफ्तार कार का कहर देखने के मिला है.. तेज रफ्तार कार ने बाइक चालक को टक्कर मार दी.. युवक काम से घर लौट रहा था.. कार के टक्कर मारने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई.. मामले की सूचना रहागिरी ने पुलिस को दी.. मौके पर पुलिस पहुंची.. पुलिस ने मौत होने की पुष्टि की.. हादसे की सूचना मिलने पर युवक के परिजन अस्पताल पहुंचे.. जहां उसने शव का पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया.. जहां परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात कार चालक पर केस दर्ज कर लिया है.. पुलिस अज्ञात कार चालक की तलाश में जूट गई है..
समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में जीजा ने बताया कि वह सैनी कॉलोनी, वार्ड 11 का रहने वाला है.. जीजा ने बताया कि उसका साला भी उसके साथ यही रहता था.. वो यही कंपनी में काम करता है.. 17 सितंबर को उसका साला विपिन काम करने के लिए गया हुआ था.. रात करीब 11 बजे उसके पास एक फोन आया.. जिसने उसे बताया कि आपके साले का सरताज ढाबे के पास एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी.. सूचना मिलने पर वह तुरंत मौके पर पहुंचे.. लेकिन वहां उसे कोई नहीं मिला.. उसने साले के नंबर पर कॉल की, लेकिन किसी ने कोई जवाब नहीं दिया। वह उसे ढूंढता रहा। रात करीब 1 बजे उसके पास समालखा थाना से कॉल आई। पुलिस ने बताया कि एक्सीडेंट में लगी चोटों के कारण उसके साले की मौत हो गई है। उसका शव पानीपत सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है.. परिजनों को दी शिकायत पर पुलिस ने मामले की केस दर्ज कर ली है..पुलिस अज्ञात कार चालक की तलाश में जुट गई है..
TEAM VOICE OF PANIPAT