April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipat Crime

HARYANA:- फायरबॉल बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आग बुझाने में जुटा दमकल विभाग

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के गुरुग्राम से बड़ी खबर सामने आई है… आपको बता दे की गुरुग्राम के दौलताबाद इंडस्ट्रियल एरिया में फायरबॉल बनाने वाली फैक्ट्री में बीती देर रात लगी भीषण आग लग गई.. इसके बाद फैक्ट्री में जबरदस्त धमाके हुए.. जिससे पूर इलाका दहल गया.. आग की लपटे इतनी तेज थी कि 6 लोग उसमें झुलस गए.. वहीं, कंपनी में तैनात एक सिक्योरिटी गार्ड समेत 4 लोगों की मौत हो गई.. आग की सूचना स्थानीय लोगों ने कंपनी के मालिक को दी..  फैक्ट्री के मालिक ने फायर ब्रिगेड को कॉल किया.. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तो किसी तरह आग पर काबू पाया गया.. घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.. वहीं, पुलिस ने बताया है कि फैक्ट्री में पड़े केमिकल के कारण विस्फोट हुए हैं.. बता दें कि फायरबॉल एक प्रकार का अग्निशामक यंत्र है जो गेंद के आकार का होता है और इसका उपयोग आग बुझाने के लिए किया जाता है..

 जानकारी के मुताबिक हादसा करीब 2 बजे का है.. दमकल विभाग के कर्मी रमेश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी की दौलताबाद इंडस्ट्रियल एरिया की कंपनी प्लॉट नंबर-200 टेक्नोक्रैट प्रोडक्टिव सॉल्यूशन में भीषण आग के बाद धमाके हो रहे हैं.. इसके बाद दमकल की दर्जनों गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया.. वही स्थानिय लोगों का कहना है कि फायरबॉल बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग से रात भर धमाके होते रहे.. धमाके इतने जोरदार थे कि आसपास के मकान-दुकान सब हिल गए.. धमाकों से आसपास के 200 से 500 मीटर की दूरी पर बनी कंपनियों में भी नुकसान हुआ है.. फिलहाल आपको बता दे कि इन सारे मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही है.. 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा के खिलाड़ियों ने रच दिया इतिहास, सबसे ज्यादा खेल रत्न वाला प्रदेश बना

Voice of Panipat

HARYANA में अब हेलमेट पहनने के बाद भी कटेगा आपका चालान, जानिए वजह ?

Voice of Panipat

परिवहन मंत्री अनिल विज ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात

Voice of Panipat