वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के अंबाला में अलग- अलग स्थान से 4 स्कूली छात्र संदिग्ध हालात में लापता हो गई है. लापता छात्र एक निजी स्कूल की छात्राएं है.. और सभी 8वीं क्लास में पड़ती है.. चोरों की उम्र 12 या 14 साल है.. बच्चियों की एक साख गुम होने की सूचना से इलाकों में हड़कंप मच गई है.. परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज कर दी है.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है.. पुलिस गली में लगे सभी CCTV कैमरों को खंगाल रही है..
पुलिस को दी शिकायत में लापता छात्र के परिजनों ने बताया कि रात करीब 8:15 बजे उनकी पोती उनके पास आई और कल स्कूल न जाने की बात कही.. इसके बाद 8:30 बजे जब पोती के पिता ने उसे आवाज लगाई तो उसका कही कोई पता नहीं चला.. बच्ची के दादा के अनुसार कुछ लोगों ने 3 स्कूली छात्राओं और एक युवती को बलदेव नगर इलाके के नजदीक जाते हुए देखा है.. उन्होंने पुलिस पर भी लापरवाही के आरोप लगाते हुए कहा कि पहले पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया और ज्यादा शोर होने पर एफआईआर दर्ज की है.. फिलहाल छात्राओं को ढूंढने का काम पुलिस कर रही है..
TEAM VOICE OF PANIPAT