September 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

HARYANA:- प्रेमी के साथ भागी 2 युवती, एक 9वीं, दुसरी कॉलेज में पढ़ रही थी, पिता बोले- फोन पर करती थी बात

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के अंबाला जिले में अलग-अलग जगह से 2 छात्राएं बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गई.. इनमें से एक साढ़े 14 साल की है और प्राइवेट स्कूल में 9वीं की पढ़ाई कर रही थी.. दूसरी छात्रा DAV स्कूल से सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रही थी.. दोनों के पिता ने मांमले की शिकायत पुलिस को दी… पुलिस ने दोनों पिता के शिकायत के आधार पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है..

सदर थाना अंबाला पुलिस को दी शिकायत में पिता ने बताया कि उसकी 21 साल की बेटी 8 अप्रैल को घर से DAV कॉलेज गई थी.. उसके बाद वापस घर नहीं लौटी.. उसने अपने स्तर पर बेटी की हर जगह तलाश कर ली, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लगा..

*कॉलेज के एक युवक पर शक*

युवती के पिता ने शक जाहिर करते हुए पुलिस को बताया कि उसकी बेटी को सलमान नाम का युवक बहला-फुसला कर ले गया है.. बताया कि आरोपी सलमान भी उसकी बेटी के साथ कॉलेज में पढ़ता है.. सदर थाना पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है..

*इकलौती बेटी थी नाबालिग*

उधर,अंबाला सिटी के काजीवाड़ा हाशमी मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने बताया कि अंबाला सिटी पुलिस थाने में शिकायत सौंपी है.. बताया कि उसकी साढ़े 14 साल की इकलौती बेटी है.. जोकि शहर के एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा 9वीं क्लास में पढ़ाई कर रही है.. पिता ने बताया कि उसकी बेटी हमेशा एक नंबर पर बात करती थी.. युवती के पिता को शक है कि उसकी बेटी को वही युवक भगा कर ले गया है.. अंबाला सिटी थाना पुलिस ने धारा 365 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

ड्राइवर की लापरवाही से हुआ बड़ा हादसा, 50 यात्रियों से भरी पलटी बस, शीशे तोड़कर बाहर निकाली सवारियां

Voice of Panipat

अंसल सिटी में वेद विद्यालय भवन व ज्ञानेश्वर मंदिर का किया गया लोकापर्ण

Voice of Panipat

PANIPAT:- काम से खुशी-खुशी घर लौट रहा था युवक, सामने से आई तेज रफ्तार कार, उसके बाद…

Voice of Panipat