वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा में आज से 10वीं और 12वीं की बोर्ड एग्जाम शुरु हो रहे हैं.. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने प्रदेशभर में कुल 1431 परीक्षा केंद्र बनाए हैं.. परीक्षा केंद्रों में कुल 5,16,787 स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे.. इनमें 2,72,421लड़के और 244366 लड़कियां शामिल हैं.. एग्जाम दोपहर साढ़े 12 बजे से साढ़े 3 बजे तक होगा.. आज 27 फरवरी को 12वीं की परीक्षा शुरू होगी.. जबकि 28 फरवरी से 10वीं की परीक्षा शुरू होगी.. परीक्षा में नकल रोकने के लिए बोर्ड ने 219 CM फ्लाइंग टीम का गठन किया गया है.. इसके साथ ही नकल पर नकेल कसने के लिए एग्जाम सेंटरों पर CCTV कैमरे लगाए हैं..

इसके अलावा पेपर लीक होने से बचाने के लिए क्यूआर कोड और हिडन सिक्योरिटी फीचर बनाए गए हैं..बोर्ड सचिव अजय चोपड़ा ने कहा कि सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी की वार्षिक परीक्षाओं के लिए परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड का रंगीन प्रिंट आउट A4 साइज पेपर पर डाउनलोड होना चाहिए.. मुक्त विद्यालय परीक्षा(फ्रेश, रि-अपीयर,सीटीपी, ओसीटीपी, मर्सी चांस, पूर्ण विषय अंक सुधार और आंशिक अंक सुधार श्रेणी) के लिए परीक्षार्थी अपना पिछला रोल नंबर, नाम, पिता का नाम,माता का नाम और रजिस्ट्रेशन नंबर भरते हुए प्रवेश पत्र का रंगीन प्रिंट आउट A4 साइज पेपर पर डाउनलोड करें.

TEAM VOICE OF PANIPAT