September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana NewsIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipat Crime

नहर में बहाने गई थी नारियल फिसला पैर, हो गई…

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा की एक महिला पंजाब के एक नहर में डूब गए.. महिला अपने बेटे को लेकर पंजाब के एक नहर में नारियल बहाने के लिए नहर के किनारे गई थी.. अचानक उसका पैर फिसल गया और वह बच्चे के साथ नहर में जा गिरी.. सूचना पाते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए.. गोताखोरों ने नहर में सर्च ऑपरेशन शुरू किया.. इसके बाद महिला की डेड बॉडी रिकवर कर ली गई..लेकिन बच्चे की तलाश अभी भी जारी है..

जानकारी देते हुए मृतका के पिता ने बताया कि उनकी बेटी हरियाणा की रहने वाली है..वह पंजाब के एक गुरुद्वारे में माथा टेकने आ रहे थे.. राते में उसकी बेटी ने एक नहर के पास गाड़ी रुकवा ली.. उसने कहा कि वह पानी में नारियल बहाकर आ रही है..वह डेढ़ साल के बेटे को भी गोद में लेकर चली गई.. जैसे ही वह नहर किनारे गई तो उसका पैर फिसल गया.. वह बेटे को लेकर नहर में गिर गई.. आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने उसे देख लिया.. लोगो ने पति को बताया कि उसकी पत्नी और बेटा नहर में गिर गए है.. उस वक्त पति और दूसरा बेटा कार में ही बैठे उनका इंतजार कर रहे थे.. जहां ही इस घटना का पता चला.. मौके पर गोताखोरों की टीम को बुलाया गया.. इसके बाद महिला की डेड बॉडी रिकवर कर ली गई..लेकिन बच्चे की तलाश अभी भी जारी है.. वहीं महिला की लाश का पोस्टमॉर्टम कर वारिसों के हवाले कर दिया गया है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Elvish Yadav और Singer Fazilpuriya पर ED ने लिया बड़ा एक्शन, जब्त की प्रॉपर्टी, पढ़िए पूरी खबर  

Voice of Panipat

घर से निकले युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में बाहर मिला शव, क्या है मामला..

Voice of Panipat

एक छत के ऊपर मानव कंकाल मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

Voice of Panipat