वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा में रोहतक की सुनारिया जेल में रेप और हत्या के मामले में 20 साल की सजा काट रहा डेरा मुखी गुरमीत राम रहीम एक बार फिर जेल से बाहर आया है.. उसे 21 दिन की फरलो मिली है.. इस दौरान राम रहीम पूरे 21 दिन सिरसा डेरे में ही रहेगा.. बुधवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे उसे कड़ी सुरक्षा के बीच जेल से सिरसा के लिए रवाना हुआ.. इससे पहले वह 28 जनवरी 2025 को ही 30 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आया था.. तब उसने पैरोल के 10 दिन सिरसा डेरा और 20 दिन यूपी के बरनावा में काटे थे.. बताया जा रहा है कि राम रहीम के डेरे के स्थापना दिवस 77वें समारोह में शामिल होगा.. सिरसा डेरे को डेरा सच्चा सौदा के नाम से जाना जाता है..इसकी स्थापना 29 अप्रैल 1948 को संत शाह मस्ताना ने की थी..

TEAM VOICE OF PANIPAT