वॉयस ऑफ पानीपत (रिद्धि)-हरियाणवी सिंगर-रैपर राहुल फाजिलपुरिया पर गुरुग्राम में देर रात हुई फायरिंग में बड़ा खुलासा हुआ है… हमलावर 2 गाड़ियों में फाजिलपुरिया का पीछा कर रहे थे..एक कार पंच और दूसरी हैरियर थी……हालांकि फाजिलपुरिया ने थार गाड़ी भगाकर अपनी जान बचा ली… उनका कहना हे कि उनकी जान को खतरा है …पुलिस जांच कर रही है। उनको पहले हरियाणा पुलिस की सिक्योरिटी मिली हुई थी.. सरकार ने 3 महीने पहले हि इसे हटा लिया था.. हालांकि गुरुग्राम पुलिस ने इसको लेकर अभी कुछ नहीं कहा है, वहीं पुलिस ने गोलियां चलने को लेकर भी अभी कुछ नहीं कहा है… पुलिस का कहना है कि हमलावरों को पकड़ने के लिए 2 टीमें गठित की गई हैं.. जिसमें क्राइम ब्रांच को भी शामिल किया गया है, अभी तक की जांच में सामने आया कि फाजिलपुरिया पर सटीक रेकी कर हमला किया गया.. हालांकि पुलिस को घटनास्थल से लोहे की जालियों पर जरूर गोलियां के निशान जैसे कुछ सुराग मिले हैं, जिसे सबूत के तौर पर पुलिस साथ ले गई है।

हमलावरों की प्लानिंग का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है, उन्हें न केवल ये पता था कि थार में फाजिलपुरिया अकेले हैं बल्कि इस बात की भी जानकारी थी कि जहां पर वे फाजिलपुरिया को घेरकर गोलियां मारने वाले थे, वहां CCTV कैमरे भी नहीं लगे हुए हैं.. फाजिलपुरिया पर हमले के पैटर्न को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला से जोड़कर देखा जा रहा है।

राहुल फाजिलपुरिया को यूट्यूबर एल्विश यादव का क्लोज फ्रेंड माना जाता है…एल्विश यादव के सांपों के जहर के अवैध व्यापार के मामले में भी फाजिलपुरिया का नाम आया था। तब केंद्रीय जांच एजेंसी ED ने उनसे पूछताछ भी की थी। इसके अलावा ED ने उत्तर प्रदेश और हरियाणा में एल्विश के साथ फाजिलपुरिया की प्रॉपर्टी भी जब्त की थी।
TEAM VOICE OF PANIPAT