वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- गुड्स एंड सर्विसेज की नई दरों का असर अब क्रिकेट फेंस पर भी पड़ने जा रहा है… फैंस को अब स्टेडियम में जाकर IPL देखना महंगा पड़ेगा… वहीं बता दे की केंद्रीय मंत्री सीतारमण ने अध्यक्षता में टिकट पर बढ़ाने का फैसला लिया.. इसका सीधा असर IPL में देखने को मिलेगा.. चलिए आपको बताते हैं कि टिकट की कीमत कितनी बढ़ेगी? अब उन पर कितना टैक्स होगा….

*जानिए IPL टिकट पर कितना लगेगा GST*
GST काउंसिल की मीटिंग में इंडियन प्रीमियर लीग मैचों के टिकट पर 40 प्रतिशत जीएसटी लगाने का निर्णय लिया गया है… बता दें कि अभी तक ये 28 प्रतिशत था.. यानी आईपीएल मैचों के टिकट पर 12 प्रतिशत जीएसटी बढ़ाया गया है… इसका असर क्रिकेट फैंस की जेब पर पड़ेगा…. मान लो आप IPL का एक टिकट खरीदते हो और इसकी कीमत 10000 रुपए तय की गई है .. इस पर जीएसटी पहले 28 प्रतिशत लगता था तो उस हिसाब से इसके लिए आपको कुल 1280 रुपये देने होते थे, लेकिन अब नई दरों के मुताबिक आपको इसके लिए 1400 रुपये देने होंगे…. मतलब अब फैंस को 120 रुपये अधिक चुकाने पड़ेंगे…. इस तरह अगर टिकट की कीमत 2000 रुपये हैं तो इस पर जीएसटी 800 रुपये लगेगा और कुल कीमत 2800 रुपये हो जाएगी…

इसका असर IPL 2026 के दौरान देखने को मिलेगा. अगर आयोजकों ने टिकट की कीमतों में कोई राहत नहीं दी या इसे बढ़ा दी तो फिर स्टेडियम में फैंस की कमी भी हो सकती है…. भारत में क्रिकेट को पूजा जाता है और आईपीएल को क्रिकेट प्रेमी किसी त्यौहार की तरह ही मनाते है…. देखा गया है कि आईपीएल के दौरान हर मैच में टिकट की बढ़ी डिमांड रहती है… अब देखने दिलचस्प होगा कि जीएसटी की नई दरों के बाद टिकट के लिए वैसी ही मारामारी रहेगी या नहीं…
TEAM VOICE OF PANIPAT