April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

हरियाणा में ग्रुप- डी का रिजल्ट जारी

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा कर्मचारियो का चयन आयोग ने ग्रुप डी सीईटी स्कोर जारी कर दिया है.. आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर जारी लिंक पर यह स्कोर देख सकते हैं.. इसके साथ ही ग्रुप डी की भर्ती अब जल्द सिरे चढ़ जाएगी..

लगभग 4.10 लाख उम्मीदवार

ग्रुप डी सीईटी में पास हुए हैं। इनमें से जनरल कैटेगरी के लगभग 2.6 लाख उम्मीदवारों ने न्यूनतम 50 फीसदी से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं जबकि आरक्षित श्रेणी के लगभग 1.5 लाख उम्मीदवारों ने न्यूनतम 40 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि इस परीक्षा के लिए 13,84,012 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था मगर 21-22 अक्तूबर, 2023 को 8,55,221 ने परीक्षा दी थी। उन्होंने बताया कि वैसे तो जब सीईटी लिया था, उस समय ग्रुप डी के 13657 पद विज्ञापित किए थे। इनमें 13104 पद कॉमन कैडर के हैं जब कि 553 पद अन्य बोडौं, निगमों के हैं.

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में 27 जनवरी को सभी स्कूल रहेंगे बंद

Voice of Panipat

HSDM ट्रेनिंग सेंटरों पर सरकार की नजर

Voice of Panipat

नया साल केंद्रीय कर्मचारियों के लिए लाएगा कई सौगात, वेतम में होगी बढोतरी, पढिए पूरी जानकारी

Voice of Panipat