30.3 C
Panipat
May 21, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipat

HARYANA में ग्रुप डी भर्ती एग्जाम की डेट फाइनल

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा में ग्रुप डी भर्ती एग्जाम (Group D Recruitment Exam) की डेट फाइनल कर दी है.. 21 और 22 अक्टूबर को आयोग परीक्षा आयोजित कराएगा.. परीक्षा एजेंसी NTA और आयोग के सचिव महेंद्रपाल के साथ हुई मीटिंग में इस पर फैसला किया गया है। लेकिन एग्जाम (Exam) किन किन जिलों में होगा इस पर फैसला नहीं हो पाया है.. आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि आयोग सितंबर में परीक्षा आयोजित करने के पक्ष में था, लेकिन एनटीए ने उड़ीसा में होने वाली परीक्षाओं के कारण असमर्थता जाहिर की, इसलिए एग्जाम अक्टूबर(Exam October) में कराए जा रहे हैं..

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप C के एग्जाम (EXAM) में हुई दिक्कतों को लेकर अपनी गलती स्वीकार की है.. आयोग के चेयरमैन (Chairman) ने कहा कि इस बार आयोग एग्जाम (EXAM) में महिलाओं और दिव्यांगजों को उनके घर के पास के जिलों में एग्जाम सेंटर आवंटित करेगा.. उन्होंने कहा कि ग्रुप सी की परीक्षा में कुछ कमियां रह गई थीं, लेकिन इस बार आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है.. HSSC के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि 5 से 7 सितंबर तक आयोग के कर्मचारी हरियाणा के सभी जिलों में परीक्षा केंद्रों की रिपोर्ट लेंगे। 10 सितंबर तक आयोग में रिपोर्ट जमा कराएंगे.. इसके बाद आयोग यह फैसला करेगा कि कितने जिलों में परीक्षा आयोजित की जाएगी.. आयोग के चेयरमैन ने दावा किया कि इस बार की परीक्षा में भी पूर्व की भांति की परीक्षा की तरह पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

खुशखबरी ! HARYANA की 83 सड़कों की बदलेगी सूरत, CM सैनी ने किया बड़ा ऐलान

Voice of Panipat

बाढ़ के कारण हरियाणा के इस जिलें में 15 जुलाई तक हुई छुटि्टया, पढ़िए

Voice of Panipat

600 से ज्यादा वकीलों की CJI को चिट्ठी, लिखा- न्यायपालिका खतरे में

Voice of Panipat